मां बोली थी बेटे की तरह है… पाकिस्तानी जैवलीन थ्रोअर को लेकर नीरज चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो मेरा कभी करीबी दोस्त नहीं रहा

Spread the love


Last Updated:

नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में दिखाई देंगे. लीग की पूर्व संध्या पर नीरज ने पाकिस्तान के जैवलीन थ्रोअर अरशद नदीम के बारे में कहा कि वो कभी भी भारतीय स्टार के करीबी दोस्तों में नहीं रहे. पेरिस ओलंपिक में अरशद ने…और पढ़ें

मां बोली थी बेटे की तरह,  PAK जैवलीन थ्रोअर को लेकर नीरज ने तोड़ी चुप्पी

नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी अरशद नदीम को लेकर कही बड़ी बात .

नई दिल्ली. पाकिस्तान के जैवलीन थ्रोअर अरशद नदीम को कभी नीरज चोपड़ा की मां ने अपने बेटे जैसा बताया था. लेकिन नीरज चोपड़ा का कहना है कि अरशद नदीम उनके कभी भी करीबी दोस्तों में नहीं रहे. नीरज का कहना है कि एथलीट होने के नाते वह नीरज से बात करते हैं क्योंकि जैवलीन थ्रो का समुदाय बहुत छोटा है. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्पष्ट किया है कि उनकी और अरशद नदीम की कभी भी करीबी दोस्ती नहीं थी. और साथ ही कहा कि हाल में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी.

पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर अपशब्दों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि इस स्टार एथलीट ने बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को आमंत्रित किया था. हालांकि यह अब स्थगित हो चुकी है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन ने चोपड़ा से दोहा डायमंड लीग की पूर्व संध्या पर नदीम के साथ दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट जवाब दिया. पिछले साल पेरिस ओलंपिक में अरशद ने गोल्ड जीता था जबकि नीरज ने सिल्वर पर कब्जा जमाया था. तब अरशद की मां ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह (अरशद नदीम) मेरे बेटे जैसा है. वह नीरज का दोस्त भी है और भाई भी. हार-जीत तो खेल का हिस्सा है.

IND vs ENG Test Series Updates: 776 विकेट लेने वाला भारत से निकालेगा दुश्मनी, इंग्लैंड ने दिया स्पेशल टास्क

‘हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे’
अरशद नदीम ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था जबकि चोपड़ा 2021 में टोक्यो चरण में पोडियम पर शीर्ष पर रहे थे. नीरज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, ‘सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा (नदीम के साथ) बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है. हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे. लेकिन इस वजह (भारत-पाक सीमा पर तनाव) से अब हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी. पर अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं. बतौर खिलाड़ी हमें बातचीत करनी होगी. दुनिया भर में खेल समुदाय में मेरे कुछ अच्छे दोस्त हैं जो सिर्फ भाला फेंक में ही नहीं हैं बल्कि अन्य खेलों में भी हैं. अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं भी उससे पूरे सम्मान के साथ बात करूंगा.’

‘भाला फेंक में बहुत छोटा समुदाय है’
हरियाणा के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘भाला फेंक में बहुत छोटा समुदाय है और हर कोई अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है.’ पेरिस खेलों के रजत विजेता स्टार ने पहले कहा था कि नदीम को उनके सम्मान में आयोजित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट में उनके और उनके परिवार की ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने से उन्हें बहुत दुख हुआ. चोपड़ा ने तब स्पष्ट किया था कि एनसी क्लासिक के लिए निमंत्रण पहलगाम आतंकी हमले से एक दिन पहले भेजे गए थे जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homesports

मां बोली थी बेटे की तरह, PAK जैवलीन थ्रोअर को लेकर नीरज ने तोड़ी चुप्पी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *