Manoj Kumar Death News Live: मनोज कुमार का 87 की उम्र निधन, PM नरेंद्री मोदी ने जताया दुख – manoj kumar death news latest update bharat kumar passes away kranti actor funeral mumbai

Spread the love


बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मनोज कुमार अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे. इसलिए लोग उन्हें भारत कुमार भी कहते थे. उन्होंने ‘क्रांति’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘उपकार’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी कई फिल्में बनाई और देशभक्ति के साथ-साथ समाज की कमियों और समाधान को अपनी फिल्मों में दिखाते थे

Manoj Kumar Death News LIVE: अक्षय कुमार ने दिया मनोज कुमार को ट्रिब्यूट

मनोज कुमार डेथ न्यूज़ लाइव: अक्षय कुमार ने भी मनोज कुमार को ट्रिब्यूट दिया. उन्होंने एक्स पर मनोज कुमार की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है. और अगर हम एक्टर इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? इतने अच्छे इंसान और हमारे फ्रैटेनिटी की सबसे बड़ी एसेट्स में से एकय. RIP मनोज सर. ओम शांति”

Manoj Kumar Death News LIVE: विवेक अग्निहोत्री ने मनोज कुमार को बताया- देशभक्त कलाकार

मनोज कुमार डेथ न्यूज़ लाइव: विवेक अग्निहोत्री ने एक्स पर एक लंबे मैसेज में लिखा, “भारत के पहले सच्चे मौलिक और प्रतिबद्ध भारतीय फिल्ममेकर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता श्री मनोज कुमार जी आज हमें छोड़कर चले गए. एक गौरवान्वित राष्ट्रवादी. दिल से एक कट्टर हिंदू. एक दूरदर्शी निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नया व्याकरण दिया – गीत चित्रण का, अर्थपूर्ण गीतों का, ऐसा सिनेमा जो न केवल मनोरंजन करता था बल्कि याद दिलाता था कि यह किससे जुड़ा हुआ है. अन्य कलाकार मृत्यु को प्राप्त होते हैं, पर देशभक्त कलाकार कालजयी होते हैं.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने लिखा, “महान एक्टर और फिल्ममेकर श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुख हुआ. वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैंस के साथ हैं. ओम शांति.”

अशोक पंडित ने जताया दुख

भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा, “…महान दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारे प्रेरणास्रोत और भारतीय फिल्म उद्योग के ‘शेर’ मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे…यह इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी…”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *