कमोड से लगातार बह रहा है पानी? सिर्फ 2 मिनट में खुद करें मरम्मत, प्लंबर को भूल जाइए!

Spread the love


Last Updated:

Tips And Tricks : अब जब भी आपके बाथरूम के फ्लश टैंक से बिना वजह पानी बहता दिखाई दे. तो घबराएं नहीं प्लंबर को फोन मिलाने से पहले खुद यह 2 मिनट की ट्रिक आज़माएं इससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा.

कमोड से लगातार बह रहा है पानी? सिर्फ 2 मिनट में खुद करें मरम्मत

ऐसे फिक्स करें बाथरूम का फ्लश टैंक

हाइलाइट्स

  • कमोड से पानी बहने पर खुद करें मरम्मत.
  • फ्लश टैंक का ढक्कन खोलें और वॉशर चेक करें.
  • वॉशर साफ करें या बदलें, फिर मशीन लगाएं और चेक करें.

Tips And Tricks : बाथरूम का फ्लश टैंक अगर लगातार पानी टपका रहा हो. तो वह न सिर्फ पानी बर्बाद करता है. बल्कि रोजाना की झंझट भी बन जाता है कमोड के नीचे हर वक्त पानी आता रहे और जब जरूरत पड़े तब फ्लश में पानी ही न मिले – यह परेशानी बहुत आम है लोग सोचते हैं कि इसे ठीक करना किसी प्लंबर का काम है. लेकिन सच यह है कि आप खुद भी इसे ठीक कर सकते हैं – वो भी सिर्फ 2 मिनट में!

रोज-रोज पानी की टेंशन क्यों?
कई बार ऐसा होता है कि आप टॉयलेट यूज़ करने के बाद फ्लश दबाते हैं. लेकिन पानी नहीं आता ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टैंक का सारा पानी पहले ही कमोड में चला गया होता है मतलब यह कि टैंक से पानी धीरे-धीरे रिसकर नीचे गिरता रहता है. जिससे फ्लश के वक़्त पानी बचता ही नहीं.

अधिकतर लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं या बार-बार प्लंबर को बुलाते हैं. जो न सिर्फ खर्च बढ़ाता है बल्कि समय भी लेता है लेकिन इस छोटी-सी दिक्कत को आप घर बैठे खुद ही बहुत आसानी से ठीक कर सकते हैं.

जानिए ये 2 मिनट की आसान ट्रिक

1. टैंक का ढक्कन खोलें
-सबसे पहले फ्लश टैंक का ढक्कन उठाएं उसके अंदर एक प्लास्टिक की मशीन लगी होती है. जिसे आप हल्के हाथ से घुमाकर निकाल सकती हैं ये मशीन ही फ्लश करने का काम करती है.

2. मशीन के नीचे लगे वॉशर को देखें
-इस मशीन के पिछले हिस्से में एक रबर का वॉशर लगा होता है यही वॉशर अगर घिस जाता है या उसमें कचरा फंस जाता है. तो वह टाइट बंद नहीं हो पाता और पानी धीरे-धीरे रिसता रहता है.

3. वॉशर की सफाई या बदलाव करें
-अगर वॉशर सिर्फ गंदा है तो उसे पानी से साफ कर लें लेकिन अगर वह फटा या सड़ा हुआ है. तो पास की हार्डवेयर दुकान से नया वॉशर लाकर उसे बदल दें ये बेहद सस्ता और आसानी से मिलने वाला पार्ट है.

4. मशीन और वॉशर वाली जगह को साफ करें
-जहां वॉशर फिट होता है. उस जगह को भी किसी कपड़े से अच्छे से साफ करें ताकि कोई पुराना कचरा वहां न रह जाए.

5. फिर से मशीन को लगाएं और चेक करें
-सब कुछ साफ करने और वॉशर बदलने के बाद मशीन को दोबारा सही से लगाएं और फ्लश दबाकर चेक करें आपको तुरंत फर्क नजर आएगा – पानी की लीकेज पूरी तरह बंद हो जाएगी.

फ्लश टैंक की देखभाल कैसे करें?
अगर आप चाहती हैं कि आगे चलकर फ्लश टैंक दोबारा लीक न करे. तो हफ्ते में एक बार उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल सकती हैं इससे ना तो टैंक में जमा कचरा रहेगा और ना ही वॉशर जल्दी खराब होगा.

homelifestyle

कमोड से लगातार बह रहा है पानी? सिर्फ 2 मिनट में खुद करें मरम्मत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *