‘लोग कुत्ते हैं, भौंकेंगे ही,’ गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया जवाब

Spread the love


Last Updated:

Govinda Wife Sunit Ahuja: सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा के साथ अपनी शादी को लेकर चल रही अटकलों पर बात की. उन्होंने बताया कि मुश्किल समय में उन्हें ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. उन्होंने खुलकर कहा कि कुछ लोगों का काम भौ…और पढ़ें

'लोग कुत्ते हैं...', गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

गोविंदा और सुनीता आहूजा ने कुछ महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी.

हाइलाइट्स

  • सुनीता ने गोविंदा से तलाक की अफवाहों को खारिज किया.
  • सुनीता ने ट्रोलर्स को कहा- लोग कुत्ते हैं, भौंकेंगे ही.
  • सुनीता ने बेटे यश को खुद की पहचान बनाने की सलाह दी.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा कुछ दिनों पहले पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक को लेकर सुर्खियों में थे. खबर थी कि दोनों ने अलग होने का मन बना लिया था, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब भी दोनों साथ में हैं. इस बीच सुनीता ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उन्हें ट्रोल किया था.

ABP से बातचीत के दौरान सुनीता आहूजा ने बताया कि भले ही लोग उनके बारे में निगेटिव बातें करते हैं, लेकिन वह इसे पॉजिटिव रूप में देखती हैं. उन्होंने कहा, ‘पॉजिटिव है या फिर निगेटिव है, पॉजिटिव है ये मुझे पता है. मैं सोचती हूं कि लोग कुत्ते हैं, वे भौंकेंगे ही. जब तक मेरे या फिर गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुन लो, तब तक आप मत सोचिए कि क्या है क्या नहीं है. मेरे बारे में जो भी कोई निगेटिव बोलता है, तो मैं उसे बहुत-बहुत धन्यवाद बोलती हूं, क्योंकि इसमें भी मेरी ही पब्लिसिटी है ना. कम से कम लोग मेरे बारे में बात तो कर रहे हैं.’

बेटे यश को दी खास सलाह
सुनीता आहूजा ने आगे कहा, ‘यहां कितने लोग हैं, जिन्हें कोई पूछता तक नहीं है. कम से कम मैं दिख तो रही हूं. मेरे बारे में बात तो हो रही है. माता रानी ने एक अच्छा पति दिया, माता रानी ने मुझे बहुत सुंदर दो बच्चे दिए.’ उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहती कि सब बोले कि यशवर्धन अपने पिता गोविंदा को कॉपी कर रहा है. मैंने बोला कि तुम खुद यशवर्धन बनकर दिखाओ. गोविंदा मत बनना. गोविंदा अपनी जगह हैं और उनके जैसा कोई हो भी नहीं सकता है. टीना भी कोलैब्स कर रही है, अपना काम कर रही है. माता रानी से मैंने मांगा है कि मेरे दोनों बच्चों के साथ सब अच्छा हो.’

सच हुई सलमान खान की भविष्यवाणी, नया रिकॉर्ड बनाने से इंचभर दूर है ‘सिकंदर’, हैरान कर देगा वर्ल्डवाइड कलेक्शन

6 महीने पहले दी थी तलाक की अर्जी
इसस पहले इंडिया टुडे के साथ बातचीत में गोविंदा के वकील ने पुष्टि की थी कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. हालांकि, इस कपल ने अपने मतभेद सुलझा लिए और नए साल का साथ में वेलकम करने के लिए नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर गए थे. उन्होंने कहा, ‘वे नए साल के दौरान नेपाल गए और पशुपति नाथ मंदिर में एक साथ पूजा की. अब उनके बीच सब कुछ ठीक है. ऐसे मामले कपल्स के बीच होते रहते हैं, लेकिन वे मजबूत हैं और हमेशा साथ रहेंगे.’

homeentertainment

‘लोग कुत्ते हैं…’, गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *