Last Updated:
Cooler Cleaning Tips: गर्मी में कूलर राहत तो देता है, लेकिन उसका गंदा पानी बीमारियों की वजह बन सकता है. साफ-सुथरा कूलर न सिर्फ ताजी हवा देगा, बल्कि मच्छरों और संक्रमण से भी बचाएगा.

कूलर का पानी कितने दिन में बदलें?
हाइलाइट्स
- कूलर का पानी हर 5-6 दिन में बदलें.
- सफाई के लिए कूलर का प्लग निकालकर पानी निकाल दें.
- नींबू-फिटकरी का घोल कूलर की काई हटाने में मददगार.
How To Clean Cooler Tank: गर्मी का मौसम आते ही घरों में कूलर और एसी की जरूरत बढ़ जाती है. जहां कुछ लोग दिनभर एसी चलाकर राहत पाते हैं, वहीं कई लोग बजट को ध्यान में रखते हुए कूलर का इस्तेमाल करते हैं. कूलर सस्ता, आसान और ठंडी हवा देने का एक भरोसेमंद तरीका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कूलर की देखभाल सही से न की जाए तो वही ठंडी हवा आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती है? कूलर में सबसे जरूरी चीज होती है पानी. लोग अकसर कूलर में एक बार पानी भरने के बाद हफ्तों तक उसे नहीं बदलते, सोचते हैं कि जब तक चल रहा है तब तक ठीक है. लेकिन यहीं से गलती शुरू होती है. लोग महंगे शैंपू और स्किन प्रोडक्ट तो खरीद लेते हैं, पर कूलर के अंदर जमा गंदे पानी और धूल-मिट्टी से होने वाले नुकसान को नजरअंदाज कर देते हैं. गंदा पानी न सिर्फ दुर्गंध फैलाता है, बल्कि मच्छरों का घर भी बन जाता है जिससे बीमारियां हो सकती हैं.
कितने दिन में बदलना चाहिए कूलर का पानी?
विशेषज्ञों की मानें तो कूलर का पानी हर 5 से 6 दिन में जरूर बदल देना चाहिए. अगर बाहर बहुत धूल भरा वातावरण है, तो हफ्ते में दो बार पानी बदलना ज्यादा बेहतर होगा. कूलर का ठहरा हुआ पानी मच्छरों को जन्म देता है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. सिर्फ पानी बदलना ही काफी नहीं है, साथ ही साफ-सफाई भी जरूरी है ताकि मच्छरों के अंडे या गंदगी अंदर जमा न हो सके.
कूलर की सफाई कैसे करें?
कूलर की सफाई करना सुनने में जितना आसान लगता है, हकीकत में उतना ही समय लेने वाला और झंझट भरा हो सकता है. लेकिन कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप इसे झटपट कर सकते हैं.
कूलर की सफाई करना सुनने में जितना आसान लगता है, हकीकत में उतना ही समय लेने वाला और झंझट भरा हो सकता है. लेकिन कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर आप इसे झटपट कर सकते हैं.

कैसे बनाएं नींबू-फिटकरी का मिक्सचर
इस तरीके से कूलर की अंदरूनी गंदगी, काई और दुर्गंध दूर हो जाती है, और आपका कूलर दोबारा इस्तेमाल करने लायक हो जाता है.
Leave a Reply