Trending Video: “लप्पू सा सचिन है, बोलना उसपे आवे ना, करता वो कुछ है ना” ये वाक्य तो आपको याद ही होंगे. इसे बोलने वाली मिथलेश भाभी भी आपके जहन में जरूर होगी. 2023 में जब सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थी तो सीमा के साथ जो महिला फेमस हुई थी उसका नाम है मिथिलेश. जी हां, सचिन को लप्पू कहने वाली इन भाभी का अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो सीमा सचिन के नए बेबी के बारे में बात करती दिखाई दे रही है. उनके मजेदार जवाब सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मिथिलेश भाभी ने सीमा सचिन को लेकर कही मजेदार बात
बीते 18 मार्च को सीमा ने अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया. ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में सीमा एक प्यारी सी बेटी की मां बनी. इससे पहले सीमा के चार बच्चे थे जो कि उसके पहले पति गुलाम हैदर के हैं. लेकिन अब सीमा ने दूसरी शादी सचिन मीणा से कर ली है जिसके बच्चे की वो मां बनी है. अब इसी बच्चे को लेकर मिथलेश भाभी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने इसका अजीब सा जवाब दिया. मिथलेश भाभी ने कहा कि जाहिर सी बात है जहां एक मर्द और औरत रहेंगे तो वहां बच्चे तो होंगे ही, इसमें हैरानी वाली क्या बात है.
लप्पू कहा था, नामर्द नहीं
वीडियो में आगे मिथलेश भाभी से जब सचिन को लप्पू कहने पर सवाल किया तो भाभी ने कहा कि सचिन को मैंने लप्पू कहा था नामर्द थोड़ी कहा था. अब मिथलेश भाभी एक बार फिर यूजर्स की नजर में आ गई है और लोग उनकी हाजिर जवाबी के मजे लेते हुए तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि मिथलेश नाम की इस महिला ने सीमा और सचिन के रिश्ते को लेकर उन्हें क्रिटिसाइज किया था, जिसके वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा…दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को kalyug_hun नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…आंटी ने कमबैक कर लिया है. एक और यूजर ने लिखा…मैं हमेशा से इन आंटी की टीम में हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बात तो आंटी ने एक दम सही बोली है.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए…वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- ‘मसाला भी डाल देती’
Leave a Reply