Viral 1300 Rupees Tomato: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर इस तरह की चीजें देखने को मिल जाती हैं. जो आप सोचते भी नहीं है. कई बार आपको कुछ फनी चीज देखने से मिल जाती है. तो वहीं कई बार आपको कुछ ऐसी चीजें दिख जाती हैं. जो आपका दिमाग ही घुमा देती है. ऐसे ही एक चीज सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है.
इन दिनों जो चीज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है वह है टमाटर. आप सोच रहे होंगे टमाटर ने आखिर ऐसा क्या कर दिया जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल इस टमाटर की कीमत इतनी है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है. लोग भी इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
1300 रुपये का एक टमाटर
सामान्य तौर पर अगर आप टमाटर खरीदने गए होंगे. तो आपको उसकी कीमत पता होगी. अगर नहीं पता तो बता दें फिलहाल देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटार 20 रुपये प्रतिकिलो से लेकर 50 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है. टमाटर की ज्यादा रेट बढ़ना देश की आर्थिक स्थिति बयां कर देता है. टमाटर कीमत अगर ज्यादा बढ़ जाए तो सरकारें तक हिल जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो टमाटर छाया हुआ है उसकी कीमत है 1300 रुपये.
यह भी पढ़ें: सचिन को लप्पू कहने वाली भाभी का नया वीडियो सीमा हैदर ने खुद किया शेयर, बोली- इस औरत को…
अब आप सोच रहे होंगे 1300 रुपए प्रति किलोग्राम का टमाटर तो काफी महंगा होता है. लेकिन आपको बता दें यह 1 किलोग्राम टमाटर की कीमत नहीं है. बल्कि सिर्फ एक टमाटर की कीमत है. इतना ही नहीं इसके शायद बाकायदा एक रेज्यूमे भी है. जिसमें इसकी क्वालिटी के बारे में लिखा है. सोशल मीडिया पर इस अनोखे टमाटर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कंडोम से लेकर चाकू तक, प्रिंसिपल ने चेक किया स्टूडेंट का बैग तो देखते ही रह गया दंग
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे टमाटर को इंस्टाग्राम पर @yousuckatcooking नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक कई लाख लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है “मुझे इस टमाटर की जिंदगी जीनी है.” एक और यूजर ने कमेंट किया है “अमीर लोग गरीब लोगों की मदद करने के इस तरह की चीजें खरीदने को ढूंढ लेते हैं.” एक और यूजर ने कमेंट किया है ” इस टमाटर की जिंदगी मेरी जिंदगी से ज्यादा अच्छी है.”
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले…’ वायरल हुआ वीडियो
Leave a Reply