एलन मस्क की मां के साथ दिखीं जैकलीन फर्नाडिश, दोनों ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

Spread the love


Last Updated:

जैलकीन फर्नाडिश इन दिनों स्प्रीचुअल जर्नी पर हैं और हाल ही में उन्हें मुंबई के सिद्धिविनायक के मंदिर में देखा गया. दिलचस्प बात ये है कि इस दौराान वे मंदिर में सबसे अमीर एलन मस्क की मां के साथ दिखीं. दोनों की तस…और पढ़ें

एलन मस्क की मां के साथ दिखीं जैकलीन फर्नाडिश, सिद्धिविनायक में दर्शन किए

हाइलाइट्स

  • अपनी किताब का विमोचन करने भारत आई हैं एलन मस्क की मां
  • ‘ए वूमन मेक्स ए प्लान’ की राइटर हैं मेय मस्क
  • जैकलिन फर्नाडिश की अच्छी दोस्त हैं मेय मस्क

नई दिल्लीः अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज कभी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ में चल रही उथल- पुथल को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां के साथ स्प्रीचुअल यात्रा करने को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भावपूर्ण यात्रा की, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनकी यात्रा का मुख्य आकर्षण यह था कि उनके साथ प्रसिद्ध सुपरमॉडल और टेक मोगुल एलन मस्क की मां मेय मस्क भी थीं.

इसके अलावा, उनकी यात्रा न केवल एक आध्यात्मिक यात्रा थी, बल्कि व्यक्तिगत जुड़ाव का एक मार्मिक क्षण भी था. बता दें कि मेय मस्क अपनी किताब ‘ए वूमन मेक्स ए प्लान’ के हिंदी लॉन्च के लिए इस समय भारत में मौजूद हैं. इस बीच वे जैकलीन के साथ गणेश जी का आशीर्वाद लेने और अपनी यात्रा के बीच शांति के क्षण खोजने के लिए सिद्धिविनायक गईं, ईस्टर के दिन जैकलीन ने कहा, ‘मंदिर में आशीर्वाद लेना एक बहुत ही सुंदर अनुभव था..’ जब उन्होंने विश्वास और शक्ति के एक गहरे व्यक्तिगत क्षण में अपनी प्रार्थना की.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *