नैनीताल में इन दिनों Co-ord sets का ट्रेंड, गर्मियों का बना स्टाइल स्टेटमेंट, जानें कैसे

Spread the love


Last Updated:

Co Ord Trends 2025 : ये देखते ही देखते महिलाओं के फेवरेट बन चुके हैं. ये न केवल आरामदायक हैं, बल्कि स्टाइलिश भी हैं. इनकी डिमांड में बीते कुछ महीनों में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी हुई है.

X

नैनीताल

नैनीताल के फैशन में इन दिनों ट्रेंड में है को-ऑर्ड सेट

Co Ord Trends. उत्तराखंड के नैनीताल की वादियों में इस गर्मी महिलाओं के फैशन में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इन दिनों यहां को-ऑर्ड सेट (Co Ord Set), हल्के और ब्रिथेबल फैब्रिक से बने कोट सेट्स गर्मियों में स्टाइल स्टेटमेंट बनते जा रहे हैं. इन को-ऑर्ड सेट में कॉटन, लिनन और शिफॉन जैसे हल्के फैब्रिक का उपयोग किया जा रहा है, जो गर्मियों के लिए आरामदेह हैं. पेस्टल शेड्स, फ्लोरल प्रिंट्स और सॉलिड कलर्स में उपलब्ध ये सेट न केवल आरामदायक हैं, बल्कि स्टाइलिश भी हैं. महिलाएं इन्हें ऑफिस, कैजुअल आउटिंग्स और यहां तक कि पार्टीज में भी पहन रही हैं, जिससे ये वर्सेटाइल आउटफिट्स बन गए हैं.

इनका कॉम्बिनेशन

नैनीताल के तिब्बती मार्केट की दुकानदार छेरिंग डोलमा बताती हैं कि साल 2025 में फ्यूजन फैशन का चलन बढ़ रहा है, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक स्टाइल का मिश्रण देखने को मिलता है. को-ऑर्ड सेट इसी फ्यूजन का हिस्सा हैं, जो महिलाओं को एक नया और ट्रेंडी लुक प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि को-ऑर्ड सेट (एक जैसे फैब्रिक और डिज़ाइन में बना टॉप और बॉटम का कॉम्बिनेशन), जो न सिर्फ देखने में आकर्षक लगता है बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. गर्मियों के लिहाज से इन सेट्स में कॉटन, लिनन और शिफॉन जैसे ब्रिथेबल फैब्रिक्स का इस्तेमाल हो रहा है, जो तेज धूप में भी शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं.

बढ़ा चलन

दुकानदार छेरिंग डोलमा बताती हैं कि पिछले कुछ सालों से लोग अब ऐसे कपड़ों की तलाश में रहते हैं जो पारंपरिकता और मॉडर्न स्टाइल का मेल हों. को-ऑर्ड सेट्स इस मांग को पूरा कर रहे हैं. उनके अनुसार, बाजार में इन सेट्स की डिमांड में बीते कुछ महीनों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. सिर्फ फैशन ही नहीं, बजट के हिसाब से भी को-ऑर्ड सेट्स काफी किफायती हैं. इनकी शुरुआती कीमत करीब 700 रुपए होती है, जो डिजाइन और फैब्रिक के अनुसार बढ़ती है.

बदलता पहाड़

नैनीताल में इस तरह के कपड़ों का ट्रेंड ये दिखाता है कि कैसे पहाड़ भी अब ग्लोबल फैशन ट्रेंड्स को तेजी से अपना रहे हैं. यहां की महिलाएं अब सिर्फ पारंपरिक परिधानों तक सीमित नहीं, बल्कि आत्मविश्वास के साथ मॉडर्न और स्टाइलिश आउटफिट्स को अपनाते हुए एक नया फैशन स्टेटमेंट बना रही हैं.

homelifestyle

नैनीताल में इन दिनों Co-ord sets का ट्रेंड, बना स्टाइल स्टेटमेंट, जानें कैसे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *