नेहा मलिक की नौकरानी ने की चोरी, पुलिस ने गहने बरामद किए

Spread the love


Last Updated:

Neha Malik Reported Theft Of Gold Ornaments: एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर उन्हीं की नौकरानी ने 34 लाख से ज्यादा के गहनों पर हाथ साफ कर लिया. एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुर…और पढ़ें

गुरुद्वारे गईं एक्ट्रेस की मां, घर से 34 लाख के गहने लेकर फरार हुई कामवाली

एक्ट्रेस की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है.

हाइलाइट्स

  • नेहा मलिक की मां के घर से 34 लाख के गहने चोरी हुए.
  • पुलिस ने आरोपी हाउस हेल्प को अंधेरी से पकड़ा.
  • चोरी के गहने पुलिस ने बरामद कर लिए.

नई दिल्ली. हाउस हेल्प्स को लेकर अक्सर सेलेब्स की नाराजगी देखी जाती रही हैं. हाल ही में एक और एक्ट्रेस के घर पर उन्हीं की नौकरानी ने चोरी का अंजाम दिया. ‘गांधी फिर आ गए’, ‘मुसाफिर’ और ‘पिंकी मोगे वाली 2’ जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस और मॉडल नेहा मलिक ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज कराया था. इस केस में एक नया अपडेट सामने आया है.

दरअसल, एक्ट्रेस और मॉडल नेहा मलिक की मां ने मुंबई के ओशिवारा में मौजूद अंबोली पुलिस स्टेशन में हाउस हेल्प के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई. उन्होंने शक जाहिर किया कि इस पूरी घटना को उनकी इसी हाउस हेल्प ने अंजाम दिया है. पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की.

गुरुद्वारे गईं एक्ट्रेस की मां, तभी नौकरानी ने साफ किए हाथ
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उनकी हाउस हेल्प काम करने आई तो मंजू घर को उसके भरोसे छोड़कर माथा टेकने के लिए गुरुद्वारे चली गईं. लेकिन अगले दिन वो काम पर नहीं और और न ही फोम का जवाब दिया.

शक होने के बाद देखी अलमारी, तो फटी रह गईं आंखें
शक होने के बाद उन्होंने अलमारी चेक की तो उन्होंने देखा कि उनके सारे गहने गायब हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने पूरे घर में गहने तलाश किए, लेकिन जब गहने नहीं मिले. गहने ने मिलने पर उन्हें शक हुआ कि उनकी हाउस हेल्प ने गहने चोरी कर लिए हैं, जो कहीं गायब हो चुकी है.

सिर्फ नौकरानी को थी गहनों की जानकारी
घर में गहने ना मिलने पर मंजू ने तुरंत अपनी बेटी नेहा को इसकी जानकारी दी और बताया कि गहने के साथ-साथ कुछ पैसे भी गायब हैं. एक्ट्रेस की मां ने पुलिस को बताया कि घर में उनकी नौकरानी के अलावा कोई दूसरा नहीं आता-जाता और जहां गहने रखे थे उसकी भी किसी को जानकारी नहीं थी.

FIR के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, बरामद किए गहने
पुलिस ने BNS की धारा 306 के तहत मामला दर्ज करके शहनाज मुस्तफा शेख (हाउस हेल्प) की तलाश शुरू की. पुलिस ने उसे अंधेरी के जेबी नगर से धर दबोचा और उसके पास से चोरी के गहने भी बरामद कर लिए हैं.

homeentertainment

गुरुद्वारे गईं एक्ट्रेस की मां, घर से 34 लाख के गहने लेकर फरार हुई कामवाली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *