bhojpuri actress rani chatterjee threatens legal action over fake news says this for khesari lal yadav

Spread the love


Rani Chatterjee: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी ने अपनी खिलाफ चली एक न्यूज को ‘फेक’ बताते हुए कानूनी एक्शन लेने की धमकी दी है. ये पहली बार नहीं है जब भोजपुरी स्टार ने धमकी से काम लिया हो, वो पहले भी ऐसा कर चुकी हैं. कभी सुसाइड की तो कभी लात मारने की धमकी दे चुकी हैं.

एक न्यूज का हवाला देते हुए रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर चैनल को खूब खरी खोटी सुनाई. रानी ने लिखा, “दोबारा ऐसी फालतू न्यूज चलाई तो आपके चैनल पर एफआईआर कर दूंगी. कोई सबूत है आपके पास कि रानी, खेसारी के साथ काम करने को तरसती है या मैंने उन्हें डिमोटिवेट किया है. खेसारी जी तो कुछ भी बोल देते हैं, उन्हें बस दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा दिखाना होता है.”

मुझे कभी काम के लिए तरसना नहीं पड़ा', खेसारी पर भड़कीं रानी चटर्जी, फेंक न्यूज़ को लेकर दी FIR की धमकी

क्यों फूटा रानी चटर्जी का गुस्सा

शेयर किए गए न्यूज में लिखा था, “खेसारी के साथ काम करने से रानी ने मना कर दिया था, अब उनके साथ काम करने को तरसती हैं.”

न्यूज चैनल को समझाते हुए रानी ने आगे लिखा, “खेसारी लाल जब हीरो भी नहीं बने थे, उसके कई साल पहले से काम कर रही हूं. वो ‘नागिन’ में केवल इसलिए नजर आए थे क्योंकि मैंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया था, बल्कि मैंने उनका सपोर्ट ही किया था. मैं कभी रिएक्ट नहीं करती हूं, मगर अब ज्यादा हो रहा है.”

 


रानी चटर्जी- पहले नहीं तरसी, अब क्या तरसूंगी

चटर्जी ने बताया कि 20 साल के करियर में उन्हें काम के लिए कभी कोई दिक्कत नहीं आई या तरसना नहीं पड़ा. उन्होंने आगे लिखा, “खेसारी लाल की हर बात सही हो, यह जरूरी नहीं है. मैंने ही नहीं, पूरी इंडस्ट्री ने उनका सपोर्ट किया है और आपको पत्रकारिता ही करनी है तो सबूत के साथ कीजिए. बता दूं कि नए एक्टर्स का जितना सपोर्ट रानी ने किया है, उतना कोई हीरोइन नहीं सोच सकती और बात रही तरसने की, तो 20 साल से भोजपुरी सिनेमा में मुझे कभी काम के लिए तरसना नहीं पड़ा.”

अभिनेत्री ने आगे बताया, “जब मैंने 2004 में ‘ससुरा बड़ा पैसे वाला’ से डेब्यू किया था, तब किसी से न तो डरी और न ही तरसी थीं, तो आज 2025 में जब मैं सक्षम हूं, तो क्या तरसूंगी.”

खेसारी पर कसा तंज

वहीं, खेसारी लाल पर तंज कसते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, “सच्चाई ये है कि जिस अभिनेता की आप बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में मदद करने वाले किसी भी एक्टर की इज्जत नहीं रखी, तो आगे क्या कहूं. एक सुपरस्टार को अपने को-स्टार के बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए. सच बताऊं तो मैं उनकी दोस्त हूं, लेकिन अब मैं शायद ही कभी लिख पाऊंगी कि मैं उनकी दोस्त हूं. इस तरह के झूठे इल्जाम से मैं आहत हूं.”

रानी चटर्जी पहले भी दे चुकी हैं धमकी

बता दें कि न्यूज चैनल को धमकी देने वाली अभिनेत्री रानी का यह पहला मामला नहीं है. वह इससे पहले भी कई बार गुस्से में धमकी दे चुकी हैं. इससे पहले उनके नाम से फेक अकाउंट बनाकर कमेंट करने वाले यूजर को उन्होंने लात मारने की धमकी दी थी. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस से भी एक्शन लेने की अपील की थी. इसके अलावा, रानी ने साल 2020 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक शख्स के उत्पीड़न से वह तंग आ चुकी हैं और वह सुसाइड करना चाहती हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें कोई शख्स कई सालों से परेशान कर रहा है. रानी ने बताया था कि वो डिप्रेशन में हैं और अपनी जान दे देंगी. उन्होंने मुंबई पुलिस से एक्शन लेने को कहा था.

ये भी पढ़ें: सैफ से तलाक नहीं बल्कि इस शख्स के चले जाने के बाद बुरी तरह टूट गई थीं अमृता सिंह, पड़ गई थीं बिल्कुल अकेली





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *