Abhishek Bachchan’s Inheritor: अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को बताया अपना उत्तराधिकारी.

Spread the love


Last Updated:

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को अपना उत्तराधिकारी बताया है. उन्होंने कहा कि अभिषेक में हिम्मत और काम करने का जज्बा है. उन्होंने अभिषेक की अदाकारी की तारीफ भी की.

'मेरे उत्तराधिकारी, मेरे बेटे...' अभिषेक की हिम्मत-काम देख इम्प्रेस हुए अमिताभ

अभिषेक बच्चन और अमिताभ एक प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • अमिताभ बच्चन ने अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी बताया.
  • अभिषेक की फिल्म ‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई को रिलीज होगी.
  • अमिताभ ने अभिषेक की हिम्मत और काम की तारीफ की.

मुंबई. अभिषेक बच्चन का मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में कॉमिक किरदार देखने को मिला. पिछले डेढ़ृ-दो साल में अभिषेक ने ‘आई वांट टू टॉक’ और ‘घूमर’ जैसी बेहतरीन फिल्म दीं. अब उनकी एक और फिल्म का ‘कालीधर लापता’ रिलीज होने वाली है. कुछ घंटे पहले ही इसका ट्रेलर आया है. इसमें उनकी बेहतरीन अदाकारी देखने को मिल रही है. बेटे अभिषेक की तरह-तरह की अदाकारी स्किल्स को देखते हुए एक ब्लॉग लिखा है. उन्होंने आधिकारिक तौर पर अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी बताया है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “…और अभिषेक के लिए अपार सराहना है.. ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे.- हरिवंश राय बच्चन’. उन्होंने (अभिषेक) जो भी रोल एक्सेप्ट किए और निभाए हैं, वह बहुत डेडिकेशन के साथ किए हैं. उन्होंने किरादार को हमेशा पूरी तरह से निभाया है.”

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “उनकी फिल्मों और किरदार के सेलेक्शन ने उन्हें कुछ अलग करने का अवसर दिया है.. और मुझे बचपन में मेरी ऑटोग्राफ़ बुक में लिखे गए शब्द याद हैं, महान हिंदी कवि श्री राम धारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा, जब वे अक्सर इलाहाबाद, अब प्रयागराज में हमारे घर आते थे. ‘सफलता उन्हें मिलती है जो हिम्मत करते हैं और काम करते हैं.’”

Amitabh Blog abhishek
अमिताभ बच्चन का ब्लॉग.

अभिषेक बच्चन ने साहस और काम दिखाया

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “‘काम’ का मतलब मंच या फ़िल्म पर काम करना नहीं है, बल्कि जीवन में हिम्मत करना और काम करना है.. अभिषेक ने हमेशा ऐसा किया है.. उन्होंने फ़िल्मों में काम करने का साहस किया है और ऐसे किरदार जिन्होंने उसे चुनौती दी. और उसने ‘अभिनय’ किया.. उसने अभिनय करने और पहचाने जाने का साहस किया..

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को बताया उत्तराधिकारी

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के आखिरी में अभिषेक बच्चन को अपना उत्तराधिकारी बताते हुए लिखा, “मेरे उत्तराधिकारी, मेरे बेटे के प्रति मेरी प्रशंसा.” अभिषेक की कालीधर लापता 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. फिल्म को मधुमिता ने डायरेक्ट किया है. अभिषेक इसके अलावा पित अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. अमिताभ ने इसकी जानकारी एक ब्लॉग के जरिए दो दिन पहले दी थी.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

‘मेरे उत्तराधिकारी, मेरे बेटे…’ अभिषेक की हिम्मत-काम देख इम्प्रेस हुए अमिताभ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *