Trending Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है. ये वीडियो इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर हो रहा है और देखने वालों के होश उड़ा रहा है. इस वीडियो में एक युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड के घर पर मौजूद होता है. सब कुछ ठीक चल रहा होता है तभी अचानक लड़की का पति घर लौट आता है. जैसे ही युवक को इस बात का पता चलता है, वो घबरा जाता है. खुद को बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूद जाता है. वीडियो में साफतौर पर शख्स को बगैर कपड़ों के बालकनी से नीचे कूदते हुए दिखाया गया है.
गर्लफ्रेंड की बालकनी से नंगा ही कूद गया बॉयफ्रेंड
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह जान बचाकर भाग रहा है, लेकिन जो खतरा उसने उठाया, वो किसी को भी हैरान कर दे. वीडियो में आप देखें कि एक लड़का सिर्फ अंडरवियर पहने हुए एक ऊंची बिल्डिंग की बालकनी से नीचे भागने की कोशिश कर रहा है. वो बालकनी की रेलिंग से चिपका होता है और धीरे-धीरे नीचे उतरने की कोशिश करता है. यह बहुत ही खतरनाक तरीका था, क्योंकि जरा सी गलती होती तो जान भी जा सकती थी.
वीडियो कोई और बना रहा होता है और पीछे से लोगों की हंसी की आवाजें भी सुनाई देती हैं. बताया जा रहा है कि लड़का अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. तभी अचानक लड़की का पति वापस लौट आया. अब घर से बाहर निकलने का कोई सीधा रास्ता नहीं था, इसलिए लड़के ने बालकनी से ही भागने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर…मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
यूजर्स ने भी ले लिए मजे
वीडियो को Akram Quraishi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वो प्यार ही क्या जहां मुसीबत ना हो. एक और यूजर ने लिखा…वाह शक्तिमान वाह. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…प्यार भी करना है, फिर चोरों की तरह भागना भी है.
यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस…तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान
Leave a Reply