AI से Ghibli Art Image कैसे बनाएं: जानें आसान तरीका.

Spread the love


Last Updated:

सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli स्टाइल की फोटोज छाई हुई हैं. वॉट्सऐप स्टेटस हो या इंस्टाग्राम की डीपी, हर किसी ने इस कार्टून स्टाइल की फोटो अपलोड की हुई है. आखिर क्या है घिबली आर्ट और क्यों यह इतनी वायरल हो रही…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर Ghibli art ने मचाया बवाल, इससे कैसे बनाई जा सकती है DP

घिबली आर्ट जापान की मशहूर एनिमेशन है (Image-Canva)

How to generate DP from Ghibli art: आजकल हर जगह Ghibli art की चर्चा हो रही है. अभिनेता हो या राजनेता, कारोबारी हो या कर्मचारी हर किसी के सोशल मीडिया अकाउंट पर घिबली स्टाइल की इमेज जरूर अपलोड है. यह आर्ट सोशल मीडिया पर इतनी ट्रेंड हो रही है कि OpenAI कंपनी का सर्वर तक ठप पड़ गया. दरअसल लोगों ने हद से ज्यादा AI से घिबली इमेज जनरेट कर दी. घिबली आर्ट स्टाइल बहुत ही अलग है लेकिन यह अचानक क्यों ट्रेंड करने लगा है? आखिर इस आर्ट में ऐसी क्या खासियत है कि लोग इसके दीवाने हो गए हैं और एआई से कैसे इस तरह की इमेज बनाई जा सकती है, आइए जानते हैं.

क्या है घिबली आर्ट
घिबली आर्ट जापान के मशहूर स्टूडियो घिबली का एनीमेशन आर्ट है. इस स्टूडियो को 1985 में एनिमेटर हयाओ मियाजाकी ने शुरू किया था. उन्होंने ही घिबली आर्ट को बनाया. इसकी खास बात यह कि उन्होंने हर इमेज को अपने हाथों से बनाया. 80 के दशक में यह आर्ट जापान में मशहूर हुई और धीरे-धीरे दुनियाभर के लोग इसके कायल हो गए. यह आर्ट जापानी एनिमेशन मूवी ‘My neighbour totoro’ और ‘spirited away’ का भी हिस्सा रही. लेकिन सोशल मीडिया ने इस आर्ट को दोबारा जिंदा कर दिया और यह ट्रेंड करने लगी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब यह दुनियाभर में वायरल हो गई. इसे दोबारा ट्रेंड में लाने का श्रेय OpenAI कंपनी के ChatGPT को जाता है जिसने घिबली स्टाइल आर्ट का फीचर लॉन्च किया.

हटकर है इसकी इमेज
घिबली आर्ट की खास बात यह है कि यह असली और फेंटेसी वर्ल्ड का अनोखा कॉम्बिनेशन है. इसमें हर चीज को बहुत बारीकी से दिखाया जाता है. इस स्टाइल की इमेज को देखकर ऐसा लगता है कि हकीकत की दुनिया को सपने में देख रहे हैं. घिबली आर्ट में एक्सप्रेशन से भर बड़ी आंखें होती हैं. इस इमेज में वॉर्म और पेस्टल टोन जैसे सॉफ्ट कलर पैलेट्स इस्तेमाल होते हैं. इसमें फेंटेसी एलिमेंट्स की भी भरमार होती है. 

ऐसे बनाएं घिबली स्टाइल इमेज
अगर आपने अब तक इंस्टाग्राम पर घिबली स्टाइल इमेज नहीं लगाई है तो तुरंत ChatGPT के इस फीचर को यूज करें. सबसे पहले ChatGPT की वेबसाइट या मोबाइल पर इसकी ऐप को डाउनलोड करें. इसके बाद  ‘+’ के साइन पर क्लिक करें और अपनी फोटो को अपलोड करें. अब कमांड टाइप करें यानी  ‘Ghiblify this’ या  ‘Turn this image into a Studio Ghibli theme’ लिखकर क्लिक करें. इसके बाद एआई आपकी हकीकत की दुनिया को सपने में बदल देगी. अपनी घिबली स्टाइल की इमेज को अपने फोन पर डाउनलोड कर लें और इसके बाद इसे रिसाइज करके इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप की डीपी बना लें.   

homelifestyle

सोशल मीडिया पर Ghibli art ने मचाया बवाल, इससे कैसे बनाई जा सकती है DP



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *