Anupama 27th June Written Update 2025 : अनुपमा (Anupama) के हाल के एपिसोड में अनुपमा के सामने एक मुश्किल फैसला है- क्या वो मनोहर को अकेला छोड़ सकती है? उनकी बिगड़ती तबीयत और हालात को देखते हुए, अनुपमा ने रुकने का फैसला किया. इसी बीच, प्रीत पूछती है कि एडवांस रेंट मिला या नहीं, क्योंकि मकान मालिक पैसे मांग रहा है. अनुपमा बताती है कि मनोहर की हालत ठीक नहीं है, लेकिन प्रीत उसे बहानेबाज कहती है और पैसे की व्यवस्था करने को कहती है. बेचैन अनुपमा फिर तय करती है कि मकान मालिक से थोड़ी और मोहलत मांगेगी.
घर खर्च, काम और रिश्तों की उलझन
अंश, लीलाजी से घर के खर्च के लिए पैसे मांगता है, तभी किंजल बताती है कि उसने नौकरी जॉइन कर ली है और खर्च में हाथ बंटाएगी. लेकिन अंश चाहता है कि वो सिर्फ संतुष्टि के लिए काम करे, जरूरत के लिए नहीं।. प्रार्थना जब अंश का टिफिन देती है तो लीलाजी गुस्से से फट पड़ती हैं और प्रार्थना को अंश से दूर रहने की चेतावनी देती हैं. किंजल माफी मांगती है, पर प्रार्थना स्थिति को समझने का भरोसा देती है.
एक मौका… जो उम्मीद लेकर आया
अनुपमा जब घर लौटती है तो उसे चॉल की 40वीं वर्षगांठ के लिए केटरिंग का ऑर्डर मिलता है. सरिता और अन्य महिलाएं मदद का हाथ बढ़ाती हैं. लेकिन दूसरी ओर, परितोष और पाखी अनुपमा के पैसों पर नजर गड़ाए हुए हैं. परितोष जब फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाता है तो हसमुख उसे थप्पड़ जड़ देते हैं. इसी दौरान, प्रीत और अनुपमा को पता चलता है कि भारती की शादी फिक्स हो गई है और अनुपमा वो भी कैटर करने को तैयार हो जाती है.
हसमुख अब भी परितोष के धोखे से उबरे नहीं हैं, जबकि परितोष यही दावा करता है कि अनुपमा गायब है और शायद मर चुकी है. किंजल को उसकी बेरहमी चौंकाती है, पर हसमुख को विश्वास है कि अनुपमा जिंदा है. वो परितोष और पाखी को अपनी वसीयत से बाहर करने का फैसला कर लेते हैं. अब शक में पड़े परितोष और पाखी, अनुपमा की तलाश करने का मन बना लेते हैं.
सपनों की उड़ान और नई शुरुआत
प्रेम और पराग ने राही को एक डांस अकैडमी का सरप्राइज देकर उसकी आंखों में सपने भर दिए. राही खुश होकर थिरकने लगती है, वहीं ख्याती अंदर ही अंदर जल जाती है. इस खुशी के माहौल में प्रीत चॉलवासियों की तारीफ करती है और सरिता, आस्था और नीता की सरप्राइज परफॉर्मेंस का ऐलान करती है, जिससे सभी झूम उठते हैं.
मन की उलझनों के बीच भी सेवा का भाव
अनुपमा की पूजा का प्रसाद सबको पसंद आता है, लेकिन उसका मन अब भी किराए की चिंता में डूबा है. वो भगवान से सबके सुख की प्रार्थना करती है, पर मनोहर की हालत को लेकर उसका दिल बेचैन है.
प्रिकैप:
अनुपमा डांस परफॉर्मेंस देखकर खुश होती है. प्रेम, राही को नेशनल लेवल डांस कॉम्पिटिशन के बारे में बताता है और उसे हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता है. वहीं, प्रीत अनुपमा और भारती को इस कॉम्पिटिशन की जानकारी देती है और अब एक टैलेंटेड डांस टीचर की तलाश शुरू होती है.
Source link
Leave a Reply