Begusarai union minister Giriraj Singh slam on Lalu Yadav Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi

Spread the love


Giriraj Singh Slams Lalu Yadav: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बेगूसराय से अपनी तीखी और बेबाक शैली में लालू परिवार पर सीधा हमला बोला है. बिहार की राजनीतिक सरगर्मी के बीच गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू राज में तो मुख्यमंत्री आवास से फिरौती की डीलिंग होती थी. इस बयान के माध्यम से उन्होंने राजद (RJD) के शासनकाल को सीधे तौर पर अराजकता और भय का पर्याय बताया.

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में लालू यादव के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं. आज चोर चोरी करके बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बहकावे में आकर अपराध हो रहा है. इन बयानों से साफ है कि भाजपा, खासकर गिरिराज सिंह, बिहार चुनाव 2025 को भय और विकास बनाम जंगलराज और भ्रष्टाचार के नैरेटिव में बदलने की रणनीति पर काम कर रही है.

गिरिराज ने याद दिलाया लालू यादव का शासन

गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल (1990–2005) की तुलना वर्तमान शासन से करते हुए कहा कि लालू के कालखंड में बिहार भयभीत था. लोग आज भी लालू जी के भय से निवेश नहीं कर रहे हैं.

लालू-राबड़ी राज के ऐतिहासिक संदर्भ 

लालू-राबड़ी राज के दौरान बिहार को अक्सर “जंगलराज” कहा जाता रहा है. विपक्ष ने उस समय की कानून-व्यवस्था, अपहरण उद्योग, सड़क, शिक्षा और निवेश की बदहाली को लेकर लगातार सवाल उठाए हैं. गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव की राजनीतिक वैधता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के कारण डिप्टी सीएम बने थे, वरना 2015 में आरजेडी 22 सीटों पर ही सीमित रहती.” 

एनडीए फिर से सरकार बनाएगा-गिरिराज 

गिरिराज सिंह ने जनता से संवाद के दौरान बार-बार यह दोहराया कि एनडीए की सरकार दोबारा बनेगी.जो अपराध करेगा या करवाने की कोशिश करेगा, उसकी मंशा नहीं चलेगी. कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं पर जनता सब समझती है. यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल 2025 के विधानसभा चुनाव को “सुरक्षा, सुशासन और स्थिरता” के मुद्दे पर लड़ना चाहते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *