Bhojpuri Actress Akshara Singh Affair and Breakup With Pawan Singh Know About Her Struggle Story

Spread the love


Akshra Singh Struggle: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं अक्षरा सिंह. अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से एक्ट्रेस पहली फिल्म से ही दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. अक्षरा ने अपने 15 साल के करियर में शानदार मुकाम हासिल कर लिया है.

अक्षरा की प्रोफेशनल लाइफ तो ठीक-ठाक रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी जिल्लत भी झेलनी पड़ी.एक दौर था जब भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के संग अक्षरा सिंह रिलेशनशिप में थीं. काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अक्षरा का ये रिश्ता टूट गया.

इंडस्ट्री में अपने दम पर बनाई पहचान

ब्रेकअप के बाद अक्षरा की बुरी हालत हो चुकी थी पर उन्होंने खुद को संभाला और अपने दम पर मुकाम हासिल किया. अक्षरा आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. अक्षरा फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका जन्म 1993 में पटना में हुआ था.


डेब्यू फिल्म से ही छा गईं

2010 में अक्षरा ने सत्य मेव जयते से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था.अक्षरा अपनी पहली फिल्म से पर्दे पर छा गईं, उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं.अपने करियर में अक्षरा अभी तक 34 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और उनके म्यूजिक वीडियोज भी रिलीज होते ही गर्दा काट देते हैं.

पवन सिंह संग रिलेशनशिप में मिला बहुत दर्द

कुछ दिनों पहले अक्षरा ने एक पॉडकास्ट में अपने और पवन सिंह के रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. अक्षरा ने बताया कि वो करीब 1 साल तक एक्टर के संग रिलेशनशिप में थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि इस दौरान उन्हें काफी कुछ बर्दाश्त भी करना पड़ा था.


डिप्रेशन में चली गई थीं अक्षरा

लेकिन बाद में दोनों की राहें जुदा हो गईं. अक्षरा ने बताया कि ब्रेकअप के बाद उन्हें काफी धमकी वगैरा भी मिलती थी, उन्हें खूब बदनाम करने की कोशिश की गई. अक्षरा बताती हैं कि एक वक्त ऐसा था जब वो डिप्रेशन में चली गई थीं. लेकिन, इस मुश्किल दौर में उनके पेरेंट्स ने उनका साथ दिया. फिर अक्षरा ने सभी चीजों को पीछे छोड़ा और लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला लिया.

ये भी पढ़े:-Raid 2 Box Office Collection Day 19: ‘रेड 2’ बनी अजय देवगन के करियर की पांचवीं सबसे बड़ी फिल्म, ‘मिशन इंपॉसिबल’ के सामने भी नहीं मानी हार!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *