Bhojpuri film Dhakad Saas first look out Aparna Mallik and Vimal Pandey action packed film created buzz

Spread the love


Bhojpuri Cinema News: भोजपुरी की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़ सास’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में विमल पांडे, अपर्णा मल्लिक, अनिता रावत, मनोज टाइगर और पुष्पेंद्र राय जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं.

वेदकस्तूर सिनेमा के बैनर तले निर्माता सत्यवान पाटिल और निर्देशक सुजीत वर्मा की इस फिल्म के फर्स्ट लुक आउट रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 

यह फिल्म महिला सशक्तिकरण और रोमांचक एक्शन से भरपूर है. 

निर्माता सत्यवान पाटिल ने फिल्म के बारे में बताया, ‘यह फिल्म एक सशक्त स्त्री की कहानी है, जो समाज की रूढ़िवादी सोच को चुनौती देती है. हमें विश्वास है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे.’ 

धाकड़ सास' का धमाकेदार फर्स्ट लुक आउट, अपर्णा मल्लिक और विमल पांडेय की एक्शन-पैक्ड फिल्म ने मचाया बवाल

वहीं, निर्देशक सुजीत वर्मा ने कहा, ‘इस प्रोजेक्ट पर काम करना एक शानदार अनुभव रहा. हमने एक्शन और इमोशन का परफेक्ट बैलेंस बनाने की कोशिश की है.’

फिल्म में अपर्णा मल्लिक और विमल पांडे की जोड़ी के अलावा, अनिता रावत, पारितोष कुमार, देव सिंह और रीना मौर्या जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 

सह-निर्माता एस.के.वी. एंटरटेनमेंट के साथ, फिल्म की कहानी विशाल दीक्षित और प्राण नाथ ने लिखी है, जबकि संगीत साजन मिश्रा और गीत शेखर मधुर-धरम हिंदुस्तानी का है.

फिल्म का छायांकन इमरान शगुन और संकलन जितेंद्र सिंह ‘जीतू’ ने किया है, जबकि नृत्य निर्देशन एम.के. गुप्ता ‘जॉय’ और कला निर्देशन बलिराम के जिम्मे है.

फर्स्ट लुक आउट के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है. अब देखना है कि ‘धाकड़ सास’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.

इसी बीच, Bhojpuri Singer और Pandey Sister के नाम से मशहूर Hema Pandey ने एबीपी लाइव से खास बात की. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी में मंचों पर होने वाली बदतमीजी को लेकर गायकों की पोल खोली. इस वीडियो में हेमा पांडे ने Pawan Singh, Golu Raja और Shilpi Raj जैसी सिंगर्स को लेकर भी बड़ी बात कही है. हेमा पांडे का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखें

 

यह भी पढ़ें

‘जाट’ जातिवादी फिल्म है या धार्मिक? सनी देओल ने दिया मुंह बंद कर देने वाला जवाब

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *