Bhojpuri Power Star Pawan Singh Untold Struggle Story Career Networth Know All Details

Spread the love


Pawan Singh Networth: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिनका क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. इस इंडस्ट्री में एक ऐसा सुपरस्टार है,जिसने काफी स्ट्रगल के बाद नाम कमाया है. चलिए इस आर्टिकल के जरिए उनके बारे में बताते हैं.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाला वो सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि पवन सिंह हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि पवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने अभी तक के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में और गानें दिए हैं.

हर जगह बजते हैं पवन सिंह के गाने

हालांकि, पवन सिंह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. बता दें एक्टर ने बचपन से ही गाना गाना शुरू कर दिया था, इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद दो साल तक वो सिर्फ गाना गाते थे.आज आलम ये है कि पवन सिंह के गाने के बिना हर फंक्शन बेरंग है.


पवन सिंह ने झेली गरीबी

इतना ही नहीं इनके गाने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुने जाते हैं. पवन सिंह का सॉन्ग लालीपॉप लागेलू विदेशों में भी काफी पॉपुलर है. मालूम हो, बचपन में पवन सिंह को काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है. गरीबी की वजह से रो रोटी मिलना भी मुश्किल होता था.

छोटी उम्र में गाना कर दिया था शुरू

ऐसे में परिवार का पेट पालने के लिए एक्टर ने छोटी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. अपने चाचा के संग जाकर पवन सभाओं में गाया करते थे. एक बार पवन सिंह ने भाई के पर्स से 10 रुपये चुरा लिए थे. तब उनके भाई ने उनकी खूब पिटाई की थी.

पवन सिंह की नेटवर्थ

उसके बाद पवन सिंह घर से भागकर रणा मैदान में जाकर बैठे थे. हालांकि, उनके भाई उन्हें घर वापस ले आए थे.पवन सिंह की नेटवर्थ पर गौर करें तो रिपोर्ट के अनुसार 41 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एक फिल्म के लिए अब पवन सिंह 40 से 45 लाख रुपये चार्ज करते हैं. 

ये भी पढ़ें:-Tom Cruise की Mission Impossible 8 सनी देओल की ‘जाट’ को जल्द देगी पटखनी! बॉक्स ऑफिस पर आज कमा लिए इतने करोड़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *