Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 9 movie becomes third highest earner of rajkummar rao after stree and stree 2

Spread the love


Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 9: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बना हुआ है. फिल्म इस समय बॉक्स ऑफिस पर मौजूद कई नई पुरानी फिल्मों के बीच हर रोज सबसे ज्यादा कमाई कर रही है.

रेड 2 से लेकर मिशन इंपॉसिबल तक सभी फिल्मों की पीछे छोड़ते हुए राजकुमार राव की भूल चूक माफ अब अपना बजट निकाल चुकी है और हिट कैटेगरी में शामिल होती दिख रही है. 9 दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म का आज का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ चुका है, तो चलिए जानते हैं फिल्म की अब तक की टोटल कमाई.

भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक पहले हफ्ते में फिल्म ने 45.41 करोड़ कमाए. 8वें दिन कलेक्शन 3.31 करोड़ रहा यानी 8 दिनों की टोटल कमाई 48.72 करोड़ रुपये हो गई.

फिल्म ने आज 3:05 बजे तक 1.45 करोड़ कमाते हुए कुल 50.17 करोड़ बटोर लिए हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

भूल चूक माफ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, भूल चूक माफ ने 8 दिनों में दुनियाभर में 58 करोड़ कमा लिए हैं. इसमें आज की कमाई जोड़ने पर 62 करोड़ के आसपास पहुंचता है. फिल्म को 50 करोड़ के मिडबजट में तैयार किया गया है और फिल्म ने अपने बजट का 124 प्रतिशत निकाल लिया है.


भूल चूक माफ राजकुमार राव के करियर की तीसरी बड़ी फिल्म

आज भूल चूक माफ ने एक और माइलस्टोन पार कर लिया है. फिल्म राजकुमार राव के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्त्री 2 है जिसने 597.99 करोड़ रुपये का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था.

दूसरे नंबर पर हॉरर कॉमेडी स्त्री आती है जिसने 129.83 करोड़ कमाए थे और तीसरे नंबर पर आज 48.07 करोड़ कमाने वाली श्रीकांत को छोड़कर भूल चूक माफ आ गई है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *