Bigg Boss 19: ‘मेरे सामने बोलता…’, बाहर आते ही जीशान कादरी ने दिखाया अमाल का असली रंग, कुनिका को कहा झूठी औरत

Spread the love


Last Updated:

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में रविवार वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा. लेकिन एक ग्रुप को बड़ा झटका लगा और घर के एक मजबूत कंटेस्टेंट जीशान कादरी घर से बेघर हो गए थे. अब बाहर आते ही उन्होंने अमाल की दोस्ती का असली रंग दिखाया है.

ख़बरें फटाफट

Bigg Boss 19: 'मेरे सामने बोलता...',  जीशान कादरी ने अमाल पर साधा निशानाटूट गई अमाल-जीशान की दोस्ती

नई दिल्ली. सलमान खान के बिग बॉस के 19वें सीजन में अब तक कुल 4 कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं. हाल ही में रविवार को वीकेंड का वार में जीशान कादरी घर से बेघर हुए हैं. बाहर आते ही उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने दोस्त अमाल का भी असली रंग दिखाया है.

जीशान ने घर से बाहर आते ही कई क्लिप देखी हैं, जिनमें उन्होंने अमाल को उनके बारे में बुरा भला कहते सुना है. ये सुनकर अब जीशना का गुस्सा फूटा है. उनका कहना है कि उसे जो कहना था मेरे सामने बोलता. अब जीशान कादरी ने अमाल का दिखाया असली रूप दिखा है और कुनिका को झूठी औरत बताया है.
है.

तार-तार हुई अमाल-जीशान की दोस्ती

बिग बॉस के घर से बाहर आते ही जीशान कादरी ने न्यूज 18 शोशा से एक्सक्लूसिव बातचीत में घर को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, ‘ मैंने बाहर आकर देखा कि अमाल तो असल माएने में मेरा दोस्त था ही नहीं. बाहर आने के बाद मैंने कई क्लिप्स देखीं और पाया कि वह नेहल के साथ बैठकर मेरी बुराई कर रहा है. उसने नेहल से कहा कि हम अलग ग्रुप बनाएंगे. क्योंकि मेरे साथ उसका काम पूरा हो चुका है. मैंने उससे ऐसी दोस्ती कर रखी थी कि उसे जो कहना है वो मुझे कह सकता था. लेकिन उसने मेरी बुराई मेरे पीछे से की, उसने मेरे साथ धोखा किया है. मैं हमेशा उसके हर जगह स्टैंड लेता था.’

कुनिका को बताया झूठी औरत

अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया, ‘कुनिका जैसे लोगों को जो लोग सपोर्ट कर रहे हैं वो भी गलत हैं. कुनिका जी एक बड़ी ही झूठी औरत हैं. एक नहीं कई बार मैंने उन्हें झूठ बोलते हुए पकड़ा है. वो घर में बेवजह एक बंद को पकड़ लेती हैं और उसको टारगेट बना लेती हैं.

बता दें कि रविवार को जीशान कादरी का वीकेंड के वार पर घर में सात हफ्तों का सफर खत्म हुआ था. आखिर में वह और अशनूर कौर साथ में थे. लेकिन वो कम वोटों के आधार पर बाहर हो गए थे.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

Bigg Boss 19: ‘मेरे सामने बोलता…’, जीशान कादरी ने अमाल पर साधा निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *