Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 51 Written Update: बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और शहबाज बदेशा के बीच तगड़ी बहस हो गई. हालात झगड़े तक पहुंच गया. दूसरी ओर, अमाल मलिक, जीशान कादरी के जाने से मायूस दिख रहे हैं. तान्या मित्तल भी काफी दुखी नजर आईं.

Bigg Boss 19 Episode 51: फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद ने साथ बैठकर नीलम की बुराई की और उनके गुस्सैल स्वभाव का जिक्र किया. फरहाना से बातचीत में अमाल ने शहबाज बदेशा को अपना दोस्त बताया. नीलम फिर अमाल के पास आई और उनसे खाने को पूछा. फरहाना ने तंज कसा कि वह ऐसे ही लोगों को जेब में रखती हैं. शहबाज बदेशा और फरहाना के रिश्ते में खटास आ गई, क्योंकि उन्होंने टास्क में उन्हें नेहल का चमचा कहा था. फरहाना ने कहा कि उसने भाई बनकर मुझ पर अटैक किया.
शहबाज पर भड़कीं फरहाना भट्ट
कुनिका ने कहा कि इस हफ्ते मुझे बसड़ करना पड़ेगा. इस पर शहबाज तंज कसते हैं, ‘हमारे घर की राजमाता बन गई हैं बसड़ माता.’ फिर फरहाना और शहबाज के बीच बहस हो जाती है. फरहाना ने शहबाज पर कहा, ‘तूने कल मुझसे दो जनों का बदला लिया.’ इस पर शहबाज ने कहा, ‘मैं क्यों मेरी आंखों से चलूंगा. इस पर फरहाना कहती हैं, ‘तू तो बहन बनाकर काम निकालता है. तू तो मालती के पीछे चमचे की तरह चल रहा था.’ शहबाज ने कहा, ‘मैंने तेरा राज खोला. मैं दोस्तों के लिए चमचा बनने के लिए तैयार हूं. बहन किसी को बोल दिया, तो कार्ड खेल दिया.’
फरहाना-नीलम ने एक-दूसरे को कहे अपशब्द
कुनिका ने लड़ाई के बीच आकर कहा कि शहबाज तू लोगों को एंटरटेन करता है, तू कुछ करने से पहले कैमरा देखता है. फिर घर में नीलम और शहबाज डांस करते हैं. नीलम कहती हैं, ‘मैं चमची हूं, मैं चमची हूं.’ फरहाना कहती हैं, ‘जा नीलम को चुप करवा. कुत्ते जैसा मुंह क्यों बना रही है.’ इस पर नीलम उन्हें सूअर कहती हैं. कुनिका का धमाल भी चालू हो जाता है. वह वाइल्ड मोड में आ जाती हैं. कमाल बोलते हैं, ‘फरहाना ने शहबाज और नीलम के लिए अपशब्द कहे हैं. फरहाना ने नीलम पर तंज कसा, ‘कुनिका के साथ से बाहर निकली, तो तान्या की चमची बन गई.’ फरहाना ने नीलम को सबका पालतू बताया, तो नीलम ने उन्हें मारने की धमकी दी. कुनिका घर में वाइल्ड तरीके से बर्ताव कर रही हैं, जिसे घरवालों ने देखा, तो कहा कि उनके अंदर मंजुलिका आ गई है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
Leave a Reply