Bjp Mp Nishikant Dubey Criticizes Pakistan Over Pahalgam Attack & Operation Sindoor Response At Unga – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


भारत के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और भारत में स्कूलों और बच्चों को निशाना बनाकर संयुक्त राष्ट्र के बच्चे और सशस्त्र संघर्ष एजेंडा का उल्लंघन किया है। दुबे ने कहा कि हम कड़ी निंदा करते हैं कि पाकिस्तान अपने देश में बच्चों के खिलाफ गंभीर अत्याचारों से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है, जैसा कि सचिव-जनरल की 2025 की रिपोर्ट में दिखाया गया है। इसके अलावा, इस रिपोर्ट में पाकिस्तान द्वारा स्कूलों में स्वास्थ्यकर्मियों और विशेष रूप से लड़कियों के स्कूलों पर किए गए हमलों और अफगानिस्तान सीमा के पास सीमा पार गोलाबारी और हवाई हमलों में बच्चों की मौत और चोट की घटनाओं का भी जिक्र है।

पाकिस्तान पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान-प्रशिक्षित आतंकवादियों द्वारा किए गए निर्दयी और लक्षित हमले को भुलाया नहीं है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई। भारत ने संतुलित और विचारशील प्रतिक्रिया देते हुए अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने कानूनी अधिकार का प्रयोग किया और आतंकवाद के आयोजकों और उनके अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की।

 

दुबे ने आगे कहा इसके विपरीत पाकिस्तान ने जानबूझकर हमारी सीमा के गांवों को निशाना बनाया, जिससे कई नागरिकों, खासकर बच्चों की मौत हुई। पाकिस्तान को पहले अपनी नीतियों पर गौर करना चाहिए, अंतरराष्ट्रीय मंच पर उपदेश देना बंद करे और अपने देश में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *