Box Office Collection Jackie Chan Karate Kid Legends Slow Opening On First Day Bhool Chuk Maaf Still Far 50 Cr – Entertainment News: Amar Ujala

Spread the love


loader


इस शुक्रवार कुछ नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। हालांकि, इनमें बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म शामिल नहीं है। लेकिन जैकी चैन की फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड्स’ जरूर एक फ्रेंचाइजी फिल्म है, जिसका दर्शकों को इंतजार था। वहीं राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ एक हफ्ते का समय बिताने के बाद थिएटर्स में बनी हुई है।




Trending Videos

Box Office Collection Jackie Chan Karate Kid Legends Slow Opening On First Day Bhool Chuk Maaf Still Far 50 Cr

कराटे किड लीजेंड्स
– फोटो : सोशल मीडिया


कराटे किड लीजेंड्स

हिट फ्रेंचाइजी कराटे किड की नई फिल्म है ‘कराटे किड लीजेंड्स’। फिल्म में एक बार फिर जैकी चैन नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही है। ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन कुल 1.6 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, फिल्म के शनिवार और रविवार को बेहतर आंकड़े हासिल करने की उम्मीद है।


Box Office Collection Jackie Chan Karate Kid Legends Slow Opening On First Day Bhool Chuk Maaf Still Far 50 Cr

अजय देवगन और बेटे युग देवगन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


अजय देवगन ने बेटे युग के साथ की है फिल्म की डबिंग

फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ की हिंदी डबिंग अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने की है। युग इस फिल्म के जरिए पहली बार फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हैं। अजय देवगन ने फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ में जैकी चेन के किरदार मिस्टर हान को अपनी आवाज दी है। वहीं युग देवगन ने ली फोंग नाम के किरदार को अपनी आवाज दी है। 


Box Office Collection Jackie Chan Karate Kid Legends Slow Opening On First Day Bhool Chuk Maaf Still Far 50 Cr

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का एक सीन
– फोटो : इंस्टाग्राम@rajkummar_rao


भूल चूक माफ

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर चुकी है। हालांकि, इस हफ्तेभर में फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई है। पहले हफ्ते 44.1 करोड़ का कलेक्शन करने वाली भूल चूक माफ ने अपने दूसरे शुक्रवार को 3.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जिसके साथ फिल्म अब तक कुल 47.37 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

यह खबर भी पढ़ेंः Raj Khosla: राज खोसला ने कई अभिनेत्रियों को दिलाई खास पहचान, गुरु दत्त-देवानंद के साथ जमीं जोड़ी


Box Office Collection Jackie Chan Karate Kid Legends Slow Opening On First Day Bhool Chuk Maaf Still Far 50 Cr

‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ ट्रेलर
– फोटो : वीडियो ग्रैब


मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग

इन नई फिल्मों की रिलीज के बीच टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल दो हफ्ते बिताने के बाद भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। अपने 14वें दिन शुक्रवार को फिल्म ने 1.76 करोड़ की कमाई की। इसके साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन 82.97 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *