Bus Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अजीब अजीब तरह के ऐसे वीडियो मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद आप बिल्कुल हैरान रह जाते हैं. कई बार इन वीडियो में इस तरह की घटनाएं होती हैं. जो आपको झकझोर कर रख देती हैं. कई बार सोशल मीडिया पर दिखे जाने वाले इन वीडियो में ऐसे हादसे भी नजर आते हैं.
जो आपकी रूह तक को कंपा जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर चलते-चलते बस का अचानक से एक्सीडेंट हो गया है. पूरा वीडियो कमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है बस हादसे का यह वीडियो.
चलते-चलते अचानक पहाड़ से टकराई बस
अक्सर सड़कों पर तरह-तरह के हादसों के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें ज्यादातर लोगों की लापवाही से हादसे देखने को मिलते हैं. कई बार हादसे इतनी भयंकर होते हैं कि इन में लोगों की जान तक भी चली जाती है. ऐसे ही एक बस हादसे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर चलते हुए एक बस अचानक से मुड़ती है और दूसरी सड़क पर पहाड़ से टकरा जाती है.
यह भी पढ़ें: फॉर्च्यूनर को हाथी ने दिखाई अपनी पावर, नदी में फंसी कार को एक झटके में निकाला बाहर- वीडियो वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक बस चलती जा रही है. पीछे कार में आने वाला शख्स जिसका वीडियो बना रहा है. सड़क पर चलने वाली बस बहुत तेज रफ्तार में होती है. तभी अचानक से सड़क पर चलते-चलते बस मुड़ जाती है और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी सड़क पर बने डिवाइडर को भी तोड़ देती है. और पहाड़ी से सीधे टकरा जाती है. इस बस हादसे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
🚨 Spine-chilling video: A Shivshahi bus suddenly swerves, crashes into a roadside hill — all caught on camera by a trailing car! 🎥 The clip has gone viral on social media. pic.twitter.com/TboamQeAGA
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) May 29, 2025
यह भी पढ़ें: शॉपिंग करते हुए बेकाबू हो गया खूंखार ब्रीड का कुत्ता, मालिक पर ही करने लगा हमला- देखें वीडियो
लोग दे रहे अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Deadlykalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘अगर एक बस आसानी से रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ जा सकती है तो इन रेलिंगों का क्या मतलब है?’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘ड्राइवर या तो सो गया था या उसे स्ट्रोक आ गया था या शायद उसका टायर फट गया था. उम्मीद है कि सभी सुरक्षित होंगे.’ एक और यूजर ने लिखा है ‘मुझे लगता है ड्राइवर हो गया था.’
यह भी पढ़ें: 11 करोड़ की रंगाई…थावे जंक्शन के मेकओवर पर सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे लोग, तस्वीरें हो रहीं शेयर
Leave a Reply