Cash Worth Two Crores Recovered From The Flat Of A Govt Engineer In Odisha – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


ओडिशा में विजिलेंस अफसरों ने शुक्रवार को एक सरकारी इंजीनियर के दो फ्लैट से दो करोड़ रुपये नकदी और आभूषण बरामद किए। आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच को पहुंची टीम ने जब इंजीनियर के फ्लैट को खंगाला तो नोटों के बंडल मिलने शुरू हो गए। इस बीच इंजीनियर ने अफसरों को आता देख खिड़की से 500-500 रुपये के नोटों के बंडल फेंकने शुरू कर दिए। हालांकि बाद में इनको बरामद कर लिया गया। अफसरों की जांच जारी है। 

Trending Videos

 

शुक्रवार को ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा और सतर्कता विभाग ने भुवनेश्वर के प्लान रोड्स आरडब्ल्यू डिवीजन के मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। इस दौरान उनके भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए, जबकि सारंगी के अंगुल स्थित आवास से 1.1 करोड़ रुपये बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने खुद बताया- “पाकिस्तान के एयरबेस, सैन्य ठिकाने हमने तबाह कर दिए”

अफसरों ने बताया कि सतर्कता अधिकारियों को देखते ही सारंगी ने भुवनेश्वर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से 500 रुपये के नोटों के बंडल फेंक दिए। गवाहों की मौजूदगी में नकदी बरामद की गई। सारंगी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाया गया था।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हुई, तीन जजों ने ली शपथ; अब कोई भी पद रिक्त नहीं

विशेष न्यायाधीश विजिलेंस की ओर से वारंट जारी किए जाने के बाद एक साथ छापेमारी की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि सतर्कता टीम ने अंगुल के करदागड़िया में एक दो मंजिला आवासीय मकान, भुवनेश्वर और पुरी जिले के पिपिली के सिउला में फ्लैटों का पता लगाया। सारंगी के पैतृक घर और अंगुल जिले में उनके रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली गई। भुवनेश्वर में आरडी प्लानिंग एंड रोड के चीफ इंजीनियर के कार्यालय में भी छापेमारी की जा रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *