Chausali Trip Guide : उत्तराखंड की वादियों में बसे कैंची धाम का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं. 15 जून को जब यहां स्थापना दिवस मनाया गया, तो देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैंची धाम के आसपास कुछ ऐसे भी रत्न छिपे हैं, जिनकी चमक अभी बाकी है?
चौसाली, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आता है. यह अल्मोड़ा शहर से करीब 25 किमी दूर है और राष्ट्रीय राजमार्ग 309B पर स्थित है. कैंची धाम से चौसाली की दूरी लगभग 35 किमी है, जबकि नैनीताल से यह करीब 55 किमी और मुक्तेश्वर से 32 किमी दूर है.
यहां पहुंचने के लिए नैनीताल से स्कूटी या टैक्सी किराए पर ली जा सकती है. स्कूटी का एक दिन का किराया औसतन 500 रुपये होता है और रास्ते में कैंची धाम, रामगढ़ जैसे सुंदर स्थल भी पड़ते हैं.
अगर आप पहाड़ों में भीड़ से हटकर कुछ वक्त सुकून से बिताना चाहते हैं तो चौसाली एक शानदार विकल्प है. यहां के हरे-भरे जंगल, बादलों से ढके पहाड़, ठंडी हवाएं और झरने इस जगह की पहचान हैं. गर्मी के दिनों में जब मैदानी इलाकों में पारा चढ़ जाता है, तब भी चौसाली में मौसम काफी सुहावना बना रहता है.
मानसून के मौसम में यहां की हरियाली देखते ही बनती है. बादल, बारिश और पहाड़ मिलकर एक ऐसा दृश्य बनाते हैं जो आपकी आंखों और कैमरे दोनों में हमेशा के लिए बस जाता है.
चौसाली न सिर्फ शांत वातावरण के लिए, बल्कि एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. यहां आप ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का मजा ले सकते हैं. सूरज की पहली किरण जब जंगलों से झांकती है, तो वो दृश्य किसी पोस्टकार्ड जैसा लगता है. यहां की वादियां फोटो खिंचवाने के शौकीनों के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं.
चौसाली में घूमने लायक जगहें
यहां के व्यू पॉइंट से घाटियों का नज़ारा बेहद खास होता है. साथ ही, जोगिया शिव मंदिर, जूर वॉटरफॉल, और देओली पॉइंट जैसी जगहें आपके सफर को और भी यादगार बना सकती हैं. आसपास के गांव जैसे चोपरा और धारानौला में आपको स्थानीय जीवन से जुड़ने का मौका भी मिलेगा.
Leave a Reply