Delhi Capitals Next Matches | आईपीएल 2025 | दिल्ली के बचे हुए मैच खतरनाक टीम से

Spread the love


नई दिल्ली. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. दिल्ली की टीम ने पहली इनिंग में बहुत अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं किया. उनका टॉप आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. अगर ऐसा ही रहा तो वह टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने से चूक जाएंगे. उनके आगे के मुकाबले भी खूंखार टीमों से है.

दिल्ली कैपिटल्स के आगे के मुकाबले मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों से है. जो इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और प्वाइंट टेबल में टॉप 4 में बने हुए हैं. पंजाब किंग्स की टीम टेबल में दूसरे नंबर पर, मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर तो वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम चौथे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम खुद पांचवें स्थान पर है.

आईपीएल 2025: दिल्ली के 30 रन पर 5 विकेट… फिर भी खुश नहीं काव्या मारन, किस बात से दुखी?

दिल्ली कैपिल्स के आगे के मुकाबले:

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 8 मई
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 11 मई
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स- 15 मई

दिल्ली को कितने अंक चाहिए होंगे?

अगर दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें कम से कम 2 मुकाबले तो जीतने ही होंगे. लेकिन इसके बावजूद भी देखना पड़ेगा कि बाकी की टीमें प्वाइंट्स टेबल में कहां है और उनके प्वाइंट कितने हैं. अगर दिल्ली 2 मैच और जीतती है तो उनके 17 अंक हो जाएंगे. जो प्लेऑफ में जगह दिलाने के लिए काफी हो सकते हैं. वहीं, अगर वह बचे 3 मैच में सिर्फ 1 मैच ही जीत पाती है तो उनका काम खराब हो सकता है.

दिल्ली की पूरी टीम

केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, हैरी ब्रुक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुश्मंथा चमीरा, डोनावेन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार , त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *