Delhi Half Marathon 2025: दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या का दबदबा, पुरुषों में मटाटा और महिलाओं में रेंगरुक बनीं चैंपियन

Spread the love


Last Updated:

Delhi Half Marathon 2025: दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या का दबदबा रहा. केन्या के लंबी दूरी के धावक एलेक्स मटाटा और लिलियन कासैट रेंगरुक ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में बाजी मारी.

दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या का दबदबा, पुरुषों में एलेक्स मटाटा बने चैंपियनमटाटा ने दिल्ली हाफ मैराथन जीता.

नई दिल्ली. केन्या के लंबी दूरी के धावक एलेक्स मटाटा और लिलियन कासैट रेंगरुक ने रविवार को दिल्ली हाफ मैराथन में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग की एलीट दौड़ जीतीं. पिछले साल यहां दूसरे स्थान पर रहे मटाटा ने 59 मिनट 50 सेकंड का समय निकालकर बोयेलिन टेशागर (एक घंटा 22 सेकंड) और जेम्स किपकोगी (एक घंटा 25 सेकंड) को पछाड़ा. रेंगरुक ने एक घंटे सात मिनट 20 सेकंड का समय निकालकर महिला वर्ग का खिताब जीता. इथियोपिया की जोड़ी मेलाल सियूम बिरातु (एक घंटा सात मिनट 21 सेकंड) और मुलत टेकले (एक घंटा सात मिनट 29 सेकंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.

अभिषेक पाल और सीमा भारतीय पुरुष और महिला वर्ग में सबसे तेज धावक रहे. उन्होंने क्रमशः एक घंटे चार मिनट 17 सेकंड और एक घंटे 11 मिनट 23 सेकंड का समय लिया. दिल्ली हाफ मैराथन का यह 20वां सत्र है, जिसे यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई गई थी. इसकी कुल पुरस्कार राशि 260,000 डॉलर है.

फिनिश लाइन पर उनका स्वागत इवेंट एम्बेसडर और नौ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कार्ल लुईस ने किया. हाफ मैराथन ओपन 10K, चैंपियंस विद डिसेबिलिटी रन, सीनियर सिटीजन्स रन और ग्रेट दिल्ली रन सहित कई श्रेणियों में भाग लेते हुए, 40,000 से अधिक धावक दिल्ली की सड़कों पर उतरे.

मटाटा का प्रदर्शन शानदार रहा, जो रेस में ज्यादातर समय आगे रहे. उन्होंने इथियोपिया के बोयेलिन टेशागर (1:00:22 सेकंड) और हमवतन जेम्स किपकोगी (1:00:25 सेकंड) को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की. 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस वर्ष की शुरुआत में चीन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स प्लेटिनम लेबल रेस, मीशान रेनशो हाफ मैराथन को 59:28 सेकंड में पूरा करके जीता था.

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homesports

दिल्ली हाफ मैराथन में केन्या का दबदबा, पुरुषों में एलेक्स मटाटा बने चैंपियन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *