
दिवाली के मौके पर हर कोई चाहता है कि उसका लुक सबसे अलग और खास दिखे. एक्ट्रेसेस ने अपने ग्लैमरस और ट्रेडिशनल अंदाज से सभी का ध्यान खींचा है. कई एक्ट्रेसेस ने स्टाइलिश आउटफिट, मेकअप और एक्सेसरीज हर फेस्टिव सीजन में ट्रेंड सेट कर रहे हैं. अगर शादी के बाद आप पहली बार दिवाली मना रही हैं तो उनसे आइडिया ले सकती हैं.

अगर आप भी इस दिवाली कुछ नया और स्पेशल ट्राय करना चाहती हैं, तो इन एक्ट्रेसेस के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. इस गाइड में जानिए कैसे आप अपने लुक को सेलेब्रिटी स्टाइल में अपग्रेड कर सकती हैं और ससुराल में तारीफें बटोर सकती हैं.

इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने डार्क पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें बैक डिजाइन और एम्ब्रॉयडरी खूबसूरती बढ़ा रही है. उन्होंने हाई बन बनाया हुआ है. एक्ट्रेस ने सनग्लासेस और स्टाइलिश हैंडबैग से अपना लुक कम्प्लीट किया है.

आलिया भट्ट गोल्डन कलर के हैवी लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. गोल्डन कलर के हैवी इयररिंग्स और मांगटीके के साथ उन्होंने अपने इस एलिगेंट लुक को पूरा किया है. उनका ये लुक दिवाली के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

इस तस्वीर में कैटरीना कैफ ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है. जिस पर ब्लैक एंब्रॉयडरी वर्क बेहद खूबसूरत दिख रहा है. मिनिमल ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने इस एलिगेंट लुक को बेहद खूबसूरती से पेश किया है.

इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने बेहद खूबसूरत व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है. जिसके साथ उन्होंने व्हाइट विद सिल्वर वर्क का डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया हुआ है. ग्रीन कलर के हैवी इयरिंग के साथ अपने इस लुक को पूरा किया है.

करीना कपूर इस डार्क रेड विथ गोल्डन बॉर्डर साड़ी में बेहद रॉयल दिख रही है. मिनिमल ज्वेलरी और गोल्डन पर्स के साथ उनका ये लुक बेहद खास दिख रहा है.

इस तस्वीर में अथिया शेट्टी ने पिंक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है जिस पर खूबसूरत गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क है. बालों में गजरा उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है. न्यूली मैरिड वुमन के लिए ये एक अच्छा फेस्टिव लुक है.
Published at : 12 Oct 2025 09:26 PM (IST)
Leave a Reply