Diwali Cleaning Tips: दीवाली का नाम सुनते ही सबके दिमाग में सफाई और सजावट की लिस्ट घूमने लगती है. घर के हर कोने की सफाई करना एक परंपरा बन गई है, क्योंकि माना जाता है कि मां लक्ष्मी साफ-सुथरे घर में ही प्रवेश करती हैं. ऐसे में लोग हर साल दीवाली से पहले पूरे घर की डीप क्लीनिंग करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल होती है किचन की सफाई, खासकर किचन कैबिनेट्स की. रोजाना बनने वाले खाने के धुएं, तेल के छींटों और मसालों की नमी से कैबिनेट्स पर चिपचिपाहट जम जाती है. ये गंदगी सिर्फ दिखने में खराब नहीं लगती, बल्कि धीरे-धीरे लकड़ी या लैमिनेट को भी खराब कर देती है. लेकिन चिंता मत कीजिए, अगर आप कुछ आसान घरेलू उपाय आजमाएंगे, तो किचन कैबिनेट्स फिर से नई जैसी चमकने लगेंगी.
अगर आपके किचन कैबिनेट्स पर चिपचिपे तेल के दाग हैं, तो सिरका और बेकिंग सोडा का मिक्सचर सबसे असरदार उपाय है.
कैसे करें इस्तेमाल
- एक स्प्रे बॉटल में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाएं.
- इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से हिलाएं.
- अब इस सॉल्यूशन को कैबिनेट्स पर स्प्रे करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
- उसके बाद किसी नरम कपड़े या माइक्रोफाइबर से पोंछ लें.
- सिरका ग्रीस हटाता है और बेकिंग सोडा दागों को क्लीन करता है. इससे कैबिनेट्स पर फिर से नेचुरल शाइन आ जाएगी.

2. नींबू और डिशवॉश लिक्विड – नेचुरल क्लीनिंग एजेंट
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड गंदगी और बदबू दोनों को दूर करता है.
कैसे करें इस्तेमाल
- एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें 2 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड मिलाएं.
- एक स्पॉन्ज या कपड़ा इसमें डुबोकर निचोड़ें और कैबिनेट्स को साफ करें.
- आखिर में सूखे कपड़े से पोंछ लें ताकि नमी न बचे.
- इस तरीके से पुराने दाग भी निकल जाएंगे और किचन में फ्रेश खुशबू फैल जाएगी.
3. गर्म पानी और नमक – पुराना लेकिन असरदार उपाय
कभी-कभी सरल उपाय ही सबसे असरदार होते हैं. गर्म पानी में थोड़ा सा नमक डालकर कैबिनेट्स की सफाई करने से उन पर जमी चिकनाई आसानी से निकल जाती है.

कैसे करें
- एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा सा नमक घोलें.
- इसमें कपड़ा डुबोकर कैबिनेट्स को पोंछें.
- जिद्दी दागों के लिए थोड़ी देर रगड़ें.
- यह उपाय खासतौर पर लकड़ी की कैबिनेट्स के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि इससे सतह को कोई नुकसान नहीं होता.
4. माइक्रोफाइबर कपड़ा – डेली क्लीनिंग का आसान तरीका
अगर आप चाहती हैं कि कैबिनेट्स बार-बार गंदी न हों, तो हर दिन माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से पोंछती रहें. इससे धूल और तेल की परत जमने नहीं पाती. हफ्ते में एक बार गुनगुने पानी से हल्की सफाई करें ताकि डस्ट और स्मज मार्क्स गायब रहें.
5. नारियल तेल – पुरानी चमक लौटाने का सीक्रेट
अगर आपकी कैबिनेट्स लकड़ी की हैं और पुरानी लगने लगी हैं, तो नारियल तेल उनका ग्लो वापस ला सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल
- एक साफ कपड़े में कुछ बूंदें नारियल तेल की लें.
- इसे हल्के हाथों से कैबिनेट्स पर लगाएं और गोलाई में रगड़ें.
- 10 मिनट बाद सूखे कपड़े से पोंछ लें.
- नारियल तेल लकड़ी की सतह को नमी देता है और उनमें नेचुरल शाइन लाता है.
6. अंदरूनी सफाई भी जरूरी है (Don’t Forget the Inside)
अक्सर हम कैबिनेट्स के बाहर का हिस्सा तो साफ कर लेते हैं, लेकिन अंदर का हिस्सा भूल जाते हैं. अंदर के हिस्से में मसाले, तेल की बोतलें या सूखे अनाज की धूल जम जाती है.
कैसे करें
- सबसे पहले सारे सामान निकाल लें.
- अंदरूनी सतह को सूखे कपड़े से पोंछें.
- फिर हल्के डिटर्जेंट वाले पानी से साफ करें.
- सूखने के बाद दोबारा सामान रखें.
- आप चाहें तो अंदर पेपर लाइनर बिछा सकती हैं, ताकि अगली बार सफाई आसान हो जाए.

7. हफ्ते में एक बार फॉलो करें ये रूटीन (Weekly Routine)
दीवाली क्लीनिंग सिर्फ त्योहार के लिए नहीं, बल्कि हेल्दी किचन की निशानी है. अगर आप हर हफ्ते थोड़ा समय निकालकर कैबिनेट्स को पोंछेंगी, तो कभी बड़ी सफाई की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
किचन में सफाई के साथ खुशबू भी (Add a Fresh Fragrance)
सफाई के बाद नींबू के छिलके या दालचीनी स्टिक को पानी में उबालें और उसका वाष्प किचन में फैलाएं. इससे न सिर्फ किचन महकेगा, बल्कि किसी तरह की बदबू भी नहीं रहेगी.
दीवाली के मौके पर जब आप घर के हर हिस्से को सजाने में जुटी हैं, तो किचन को नजरअंदाज न करें. आखिर यहीं से घर की खुशबू और स्वाद दोनों आते हैं. ऊपर दिए गए आसान और देसी टिप्स से आपके किचन कैबिनेट्स फिर से नई जैसी दिखेंगी. इस बार दीवाली पर जब लाइट्स और दीयों की रोशनी पूरे घर को जगमगाएगी, तो आपकी किचन भी चमक से पीछे नहीं रहेगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Leave a Reply