DIY Diwali Decoration Ideas: दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि रौशनी, रंग और रचनात्मकता का उत्सव है. यह वो समय होता है जब हर कोना जगमगाता है और हर घर एक नए रंग में नजर आता है. लेकिन अक्सर हम सोच में पड़ जाते हैं कि घर को जल्दी, सुंदर और बिना ज्यादा खर्च के कैसे सजाएं. खासतौर पर जब समय कम हो और बजट सीमित हो. ऐसे में अगर आपके पास कुछ लाइट्स, पुराने सजावटी सामान, और थोड़ा सा क्रिएटिव दिमाग है, तो आपका घर भी किसी ड्रीम होम से कम नहीं लगेगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान, तेज़ और बिना खर्च वाले डेकोरेशन आइडिया जो आप अपने ही घर में मौजूद चीज़ों से कर सकते हैं. आपको बाजार से कुछ नया लाने की ज़रूरत नहीं है. बस घर में रखे कुछ पुराने ग्लास, बैंगल्स, साड़ियों या दुपट्टों और कुछ लाइट्स का सही इस्तेमाल करके आप एक जादुई माहौल बना सकते हैं. तो चलिए, बिना देरी किए शुरू करते हैं दिवाली के इन स्मार्ट डेकोरेशन ट्रिक्स के बारे में.
अगर आपकी खिड़की पर परदे हैं तो भी और नहीं हैं तो भी, वहां आप एलईडी कर्टन लाइट्स का इस्तेमाल करके तुरंत बदलाव ला सकते हैं. इन लाइट्स को खिड़की के फ्रेम पर समान दूरी में चिपकाइए. सभी स्ट्रिंग्स को धीरे-धीरे खोलें ताकि उलझने की समस्या न हो. नीचे के सिरे को भी चिपकाना न भूलें, इससे लाइट्स एक लाइन में रहेंगी और लुक साफ-सुथरा आएगा. लाइट्स के दोनों किनारों पर तोरन लगाकर और भी आकर्षक लुक पा सकते हैं. एस हुक का उपयोग करके इन्हें परदे की रिंग में आसानी से लटकाया जा सकता है.

चेस्ट या ड्रॉअर के टॉप को करें फेस्टिव
पुरानी साड़ी या दुपट्टे को टेबल रनर की तरह इस्तेमाल करें. इसके दोनों ओर तोरन लगाएं और सेलोटेप से फिक्स करें ताकि वो अपनी जगह से ना हटे. बीच में कुछ पुराने शोपीस रखें और उनके आसपास टी लाइट्स या छोटे दीयों से सजावट करें. एक खास DIY के लिए लें एक ग्लास, उसमें पीली सेलोफिन शीट डालें, उसके ऊपर टी लाइट रखें, फिर बैंगल्स से सजाएं और सबसे ऊपर एक टी लाइट होल्डर रखें. ये मिनी लैम्प्स देखने में बहुत सुंदर लगते हैं और सबसे अच्छी बात – ये एकदम घर के सामान से बनते हैं.

टेबल डेकोरेशन जो दिखे भी अच्छा और काम भी आए
दिवाली पर डाइनिंग या सेंटर टेबल को भी सजाना जरूरी होता है. लेकिन बहुत लोग चिंता करते हैं कि गेस्ट आने पर टेबल कवर गंदा ना हो जाए. इसके लिए एक शानदार तरीका है – टेबल कवर के ऊपर ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक कवर डालना. इससे लुक भी बना रहता है और कोई दाग-धब्बे की चिंता भी नहीं रहती. पुराने दुपट्टे, खासकर बंधेज वाले, को टेबल रनर की तरह यूज किया जाए तो रंग-बिरंगा असर आता है.

ग्लास और फेयरी लाइट्स से तैयार करें सुंदर कोना
घर में रखे अलग-अलग आकार के ग्लास लें. उनमें कॉपर वायर लाइट्स डालें. अगर ग्लास ऊंचा है तो लाइट्स को बेस से टेप करें ताकि पूरी ग्लास रौशन हो. ऊपर की ओर बैंगल्स और नकली फूल रखें. ये लुक बहुत सुंदर लगेगा और आप इसे अपने कॉफी टेबल या विंडो सिल पर रख सकते हैं.

लैडर शेल्फ या फ्लोर कॉर्नर को न भूलें
अगर आपके पास लकड़ी की शेल्फ है तो उसके पीछे स्ट्रिंग लाइट्स लगाएं और साइड में तोरन चिपका दें. फिर हल्के डेकोरेटिव पीस और टी लाइट्स रख दें.

फर्श पर अगर कोई खाली कोना है तो कोई भी साफ मैट बिछाएं, उसके ऊपर गिफ्ट रैपिंग पेपर या कपड़ा रखें. एक मेटल का प्लांटर उसमें रखें, थोड़े रंगोली स्टार्स और पानी से भरा एक कटोरा लें, उसमें फ्लोटिंग कैंडल्स और गेंदे के फूल डाल दें. एकदम शानदार फेस्टिव लुक मिलेगा.
Leave a Reply