Donald Trump called Chinese President Jinping smartest people in the world at white house Nascar event | ‘बहुत स्मार्ट हैं जिनपिंग…’ ट्रेड वॉर के बीच ट्रंप ने की चीनी राष्ट्रपति की तारीफ, कहा

Spread the love


Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ करते हुए उन्हें ‘Very Smart Man’ कहा है. ट्रंप ने दुनिया के सभी देशों को टैरिफ से 90 दिनों तक राहत देते हुए चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 परसेंट कर दिया है. इससे पहले चीन ने भी जवाबी कर्रवाई करते हुए अमेरिकी आयातों पर 84 परसेंट टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की थी. 

चीन के साथ बातचीत के लिए तैयार ट्रंप

दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव को देखते हुए ट्रंप ने कहा है कि वह शी जिनपिंग के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. व्हाइट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने जिनपिंग की तारीफ की. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच अभी भी बातचीत की गुंजाइश है. यह गौर फरमाने वाली बात है कि जब से ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल संभाला है, तब से उन्होंने चीनी राष्ट्रपति के साथ कोई बात नहीं की है. यह बीते 20 सालों में पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति ने अपने चीनी समकक्ष के साथ बात नहीं की है. 

ट्रंप ने कहा- चीन पर बना रहेगा दबाव 

ट्रंप ने इस बातचीत को दौरान शी जिनपिंग को दुनिया के सबसे होशियार लोगों में से एक करार दिया. उन्होंने कहा, ”वह (जिनपिंग) एक ऐसे आदमी हैं, जिन्हें पता है कि क्या करना है. उन्हें अपने देश से प्यार है.” ट्रंप ने यह भी माना कि चीन से फिलहाल अमेरिका कोई फायदा नहीं हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वह शी जिनपिंग से बात करने के बारे में सोचेंगे. उन्होंने चीन पर और ज्यादा टैरिफ न बढ़ने की उम्मीद जताई, लेकिन ड्रैगन पर लगातार दबाव बनाए रखने की भी बात की. इस दौरान अपनी बात को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के साथ पिछले कई सालों से बुरा बर्ताव होता आ रहा है और पिछली बाइडेन की प्रशासन ने ऐसा होने दिया. 

ये भी पढ़ें:

अमेरिका के 125% भारी भरकम टैरिफ के जवाब में जानें चीन क्या उठा सकता है बड़ा कदम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *