Donald Trump Oval Office Elon Musk Doge Us Tariff India Pakistan Tension Nuclear Threat And Other Global Issue – Amar Ujala Hindi News Live – Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति फिर बोले
विगत सात मई को पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद 10 मई की शाम पांच बजे से दोनों देशों की सेनाओं ने गोलाबारी रोकने और संघर्ष थामने पर सहमति व्यक्त की। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर सीधी बातचीत हुई, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोनों देशों का तनाव घटाने में अपनी भूमिका को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। भारत की तरफ से दो-टूक खंडन के बावजूद उन्होंने बीते 21 दिनों में करीब 10 बार ऐसे बयान दिए हैं, जिसमें ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने दोनों देशों का युद्ध रोका।
Trending Videos
#WATCH | US President Donald Trump says, “We stopped India and Pakistan from fighting. I believe that could have turned out into a nuclear disaster, and I want to thank the leaders of India and Pakistan, and I want to thank my people. Also, we talk trade, and we say we can’t… pic.twitter.com/8xfvVXj7HU
भारत-पाकिस्तान तनाव पर विदेश मंत्री डॉ जयशंकर का जवाब
लगातार जारी ट्रंप की बयानबाजी के बीच यह जिक्र करना भी अहम है कि भारत ने अपनी विदेश नीति को स्पष्ट कर दिया है। खुद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीते 22 मई को दो टूक लहजे में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष खत्म करने को लेकर सहमति बनाने में किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं थी। दोनों देशों के बीच सहमति सीधी बातचीत के बाद बनी है। उन्होंने यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर कही कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच सहमति बनाने में भूमिका निभाई थी।
Leave a Reply