
जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देशभर में सोमवार (31 मार्च, 2025) को धूमधाम से ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया. कई जगहों पर ईद के जश्न में बवाल भी देखने को मिला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ईद का त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपको सभी प्रयासों में सफलता मिले. ईद मुबारक’.

कश्मीर के अनंतनाग में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. दिल्ली की जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद दी.

सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक की वजह से यूपी में कई जगहों पर पुलिस से लोग भिड़ते नजर आए. सहारनपुर में नमाज के बाद कई लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराए. मेरठ और मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज को लेकर पुलिस और नमाजियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया. ऐशबाग स्थित ईदगाह में महिलाओं के नमाज पढ़ने के लिए खास इंतजाम किए गए. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ऐशबाग ईदगाह में नमाज के दौरान बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने का आरोप लगाया.

हरियाणा में भी धूमधाम से ईद मनाई गई. हालांकि, नूंह में नमाज के बाद 2 गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए.

देश में कई जगह वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टियां बांधकर लोग नमाज अदा करने पहुंचे. तमिलनाडु के त्रिची में बड़ी संख्या में सड़कों पर नमाज अदा की गई.
Published at : 31 Mar 2025 06:12 PM (IST)
Leave a Reply