सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई वीडियो दिल को छू जाता है, लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने हजारों लोगों की आंखें नम कर दी हैं और दिल को मुस्कुराहट से भर दिया है. वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को ऐसा सरप्राइज देता है जिसे देख हर किसी को अपने बचपन की याद आ जाए. बिना किसी बड़ी तैयारी या दिखावे के, यह एक सच्चा, खरा और प्यार से लबरेज पल है, जिसने इंटरनेट की भीड़ में एक कोना ऐसा बना दिया है जहां सिर्फ भावनाएं बोलती हैं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
पिता ने बेटी को दिया सरप्राइज
वीडियो की शुरुआत होती है एक आम से घर के बाहर के दृश्य से. पिता चुपचाप एक नई, चमचमाती साइकिल लेकर आता है और उसे घर के बाहर खड़ा कर देता है. चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान, दिल में बेटी की खुशी देखने की उत्सुकता और आंखों में चमक. यह वही सच्चा प्रेम है जो शब्दों से नहीं, सिर्फ एहसासों से बयां होता है. इसके बाद वो अपनी बेटी को घर से बाहर बुलाता है. छोटी बच्ची जैसे ही दरवाजा खोलती है और बाहर खड़ी गुलाबी रंग की उस नई साइकिल को देखती है, उसकी आंखें चमक उठती हैं, मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, लेकिन शरीर की हर हरकत खुशी से नाचने लगती है.
बेटी ने लगाया पिता को गले
वो दौड़ती हुई अपने पापा के गले लग जाती है. पापा भी झुककर उसे कसकर बाहों में भर लेते हैं. ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत है. एक ऐसा सीन जिसमें दुनिया की सारी दौलत, सारी गाड़ियों और महंगे तोहफों के सामने ये एक साइकिल भारी पड़ जाती है. यह सिर्फ एक गिफ्ट नहीं, एक भरोसे का पैगाम है कि पापा हमेशा तुम्हारे लिए रहेंगे, हर खुशी के पीछे खड़े रहेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल… नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को naughtyworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करता. एक और यूजर ने लिखा…यही अगर बेटा होता तो एक पहिये का भी सरप्राइज नहीं मिलता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या बात है, बहुत खूब.
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है…कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
Leave a Reply