FilmFare 2025: क्या था अवॉर्ड का असली नाम?

Spread the love


Last Updated:

Filmfare 2025: EKA एरेना अहमदाबाद में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित हुए थे जहां बॉलीवुड सितारों का जलवा दिखे. सभी सितारे एक साथ जमीन पर उतर आए. आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता, तो कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन बेस्ट एक्टर बने. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मफेयर का असली नाम कुछ और था और बाद में इसे बदलकर फिल्मफेयर किया गया.

ख़बरें फटाफट

FilmFare 2025: क्या था अवॉर्ड का असली नाम?क्या था फिल्मफेयर का पहला नाम?

नई दिल्ली.   बीते शनिवार को EKA एरेना, अहमदाबाद गुजरात में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन हुआ जिसमें सितारों का तांता लगा. बॉलीवुड जगत के बड़े-बड़े सितारे रेड कारपेट पर उतरे और अपना जलवा बिखेरा. एक्टर्स को फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और पिछले साल आई सबसे बेहतरीन फिल्मों ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए. सितारों से सजी शाम में मनोरंजन की कोई कमी नहीं थी. बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, डायरेक्टर, फिल्म कैटरगरी सहित अलग-असग श्रेणी में लोग ‘ब्लैक लेडी’ को जीतककर अपने घर ले गए.

किरण राव की ‘लापता लेडीज’ ने बेस्ट फिल्म अवॉर्ड जीता और इसी फिल्म के लिए किरण बेस्ट डायरेक्टर बनीं. अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टॉक) और कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) ने अपनी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड झटका. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट को फिल्म ‘जिगरा’ के लिए अवॉर्ड मिला. फिल्मफेयर इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में जब इस अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी, तो इसका नाम कुछ और था.

फिल्म क्रिटिक के नाम पर पड़ा अवॉर्ड का नाम

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 1954 में हुई थी. इसका ओरिजिनल नाम The Clares था, जो टाइम्स ऑफ इंडिया के क्रिटिक Clare Mendonca के नाम पर रखा गया था. उन दिनों फिल्मफेयर मैगजीन पढ़ने वाले अपने बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और फिल्मों के लिए वोट करते थे और पाठकों यानी कि रीडर्स के वोट्स के आधार पर विनर्स तय किए जाते थे. मैगजीन पढ़ने वाले अपने वोट्स के आधार पर विनर्स का चयन करते थे.

21 मार्च 1954 को हुई थी पहली अवॉर्ड सेरेमनी

इस अवॉर्ड फंक्शन की पहली सेरेमनी 21 मार्च 1954 को मेट्रो थिएटर, मुंबई में आयोजित की गई थी. उस वक्त इस अवॉर्ड फंक्शन में सिर्फ और सिर्फ मुख्य तौर पर 5 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाते थे जो- बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर की थी. हालांकि गुजरते सालों के साथ और बदलते दौर और बदलते सिनेमा के साथ इस अवॉर्ड सेरेमनी में काफी बदलाव किए गए औऱ कई सारी कैटेगरी जोड़ी गई. अब बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स चॉइस), सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर (मेल और फीमेल), बेस्ट म्यूजिक एल्बम, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल और फीमेल), बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल औऱ मेल), बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, लाइफटाइम डेब्यू अवॉर्ड सहित कई सारे अवॉर्ड्स शामिल किए गए हैं.

मीना कुमारी ने जीता था बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

रबींद्रनाथ टैगोर की कहानी पर बेस्ड फिल्म ‘2 बिघा’ को पहला The Clares अवॉर्ड मिला था. इसका निर्देशन बिमल रॉय ने किया था. बेस्ट एक्टर श्रेणी में ये सबसे पहला अवॉर्ड दिलीप कुमार को फिल्म दाग में शानदार अभिनय के लिए मिला था. बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी की बात करें, तो न मधुबाला, न नरगिस, न निरुपाया रॉय बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मीना कुमारी को अवॉर्ड मिला था. मीना कुमारी को फिल्म बाइजू बावरा में उनके अतुलनीय अभिनय के लिए अवॉर्ड दिया गया था. बाइजू बावरा में म्यूजिक के लिए नौशद अली को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए अवॉर्ड मिला था.

authorimg

Pranjul Singh

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

FilmFare 2025: क्या था अवॉर्ड का असली नाम?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *