Last Updated:
Filmfare Awards 2025: 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान से लेकर जैकी श्रॉफ तक, इन नामी बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला. रेखा ने तो अपने लुक से महफिल ही लूट ली.

नई दिल्ली. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्मी सितारे ने रेड कार्पेट पर अपनी एंट्री से महफिल ही जमा दी. इस दौरान अलग-अलग कैटगरी में फिल्मों और सितारों को अवॉर्ड दिए गए. जैकी ने भी इस दौरान कहर ढा दिया. (पीटीआई फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर नजर आए. उनका कूल लुक फैंस को दीवाना बना देगा. (पीटीआई फोटो)

इस दौरान बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी अपनी एंट्री से धमाल मचा दिया. अहमदाबाद, गुजरात में हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान वह व्हाइट प्रिंस कोर्ट में बेहद हैडंसम लगे. (पीटीआई फोटो)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने तो अपना ऐसा जलवा बिखेरा कि शो के मंच पर ग्रैंड एंट्री करते ही सबकी नजरें उन पर अटकी रह गई. ब्लैक एंड व्हाइट कोर्ट में वह फिर दिल जीत ले गए. (पीटीआई फोटो)

अवॉर्ड शो में अभिनेता मनोज जोशी भी नजर आए. अहमदाबाद, गुजरात में हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान रेड कार्पेट इवेंट में उन्होंने भी मौजूदगी दर्ज कराई. (पीटीआई फोटो)

जैकी श्रॉफ अपने उसी अंदाज में नजर आए, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. व्हाइट कुर्ता और उस पर व्हाइट ही चूड़ीदार पजामी वाला उनका लुक किसी को भी दीवाना बना दे. (पीटीआई फोटो)

बॉलीवुड एक्टर और सांसद रवि किशन इस दौरान अपनी पत्नी प्रीति किशन के साथ पोज देते नजर आए. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर उन्होंने पत्नी संग जलवा बिखेरा. (पीटीआई फोटो)

एक्टिंग की दुनिया के जाने माने एक्टर हर्षवर्धन राणे भी शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद, गुजरात में हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर पोज देते नजर आए. (पीटीआई फोटो)

फिल्ममेकर करण जौहर इस महफिल से कैसे दूर रह सकते हैं. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर उन्होंने व्हाइट डिजानकर कोर्ट में महफिल ही लूट ली. (पीटीआई फोटो)
Leave a Reply