Food was not served to guests without envelopes at the wedding funny video goes viral | ये कैसी शादी है भाई? लिफाफा नहीं तो खाना नहीं, यूजर्स बोले

Spread the love


Trending Video: शादियों में आपने कई तरह के नियम-कानून देखे होंगे. कहीं डीजे पर डांस के लिए लड़ाई, कहीं फोटोग्राफर को लेकर खींचतान तो कहीं खाने के काउंटर पर मारामारी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने तो शादी समारोह की दुनिया में एक नया ट्रेंड ही सेट कर दिया है. अब तक सुना था कि शादी में दावत रिश्तों के नाम होती है, लेकिन इस वीडियो में दावत सिर्फ उन्हीं के लिए है जो साथ में लिफाफा लेकर आए हैं. बाकी मेहमानों को प्यार से रास्ता दिखाया जा रहा है. पैसा नहीं तो प्लेट नहीं और इस अनोखे सिस्टम ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया है.

लिफाफा दो और खाना खाओ

वीडियो में दिख रहा है कि शादी का माहौल पूरी तरह से सजधज कर तैयार है. हल्दी, मेहंदी, बैंड-बाजा, सब कुछ मौजूद है. लेकिन मेन आकर्षण है प्लेट काउंटर. जहां दो सज्जन बड़े ठाठ से खड़े हैं. उनके पास मेहमान आ रहे हैं. हाथ में लिफाफा पकड़ाते हैं. सज्जन लिफाफा लेते हैं और बदले में बड़ी मुस्कान के साथ प्लेट थमा देते हैं. जिनके पास लिफाफा नहीं है, उन्हें बड़े ही प्यार से बिना कुछ बोले साइड कर दिया जाता है. न कोई बहस. न कोई बखेड़ा. बस एक स्माइल और इशारा, अगला प्लीज. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. हालांकि लोगों का कहना है कि यह वीडियो शादी में केवल मनोरंजन के लिए शूट किया गया है.


खास इनोवेशन पर ठहाके लगा रहे लोग

इस वीडियो को देखकर कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं कि अब रिश्तों की जगह पैसों ने ले ली है. वहीं कुछ इसे प्रैक्टिकल आइडिया बता रहे हैं. उनका कहना है कि इतने खर्चे में कम से कम गिफ्ट लेने-देने का हिसाब तो बराबर हो जाता है. वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वायरल होते ही इसने हर प्लेटफॉर्म पर चर्चा छेड़ दी है. एक तरफ लोग इस इनोवेशन पर ठहाके लगा रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि अब शादी में जाने से पहले जेब टटोलना पड़ेगा कि लिफाफा है या नहीं. नहीं तो खाने के बदले स्माइली और इशारा मिल जाएगा भाई अगला प्लीज.

यह भी पढ़ें: इन्हें भी निबंध लिखना पड़ेगा… स्कूल की ड्रेस में थार चलाते दिखे बच्चे, वायरल रील देखकर आग बबूला हुए लोग

यूजर्स ने ले लिए मजे

वीडियो को kd_on_wheels नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….परिवार ऐसा ही होना चाहिए…हंसी मजाक वाला. एक और यूजर ने लिखा…बेशर्मी की हद है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…वाह भाई, मौज आ गई. क्या माहौल बनाया है.

यह भी पढ़ें: प्रदर्शन कवर कर रही ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर को लगी पुलिस की गोली, कैमरे पर कैद हुई दर्दनाक घटना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *