Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहने के लिए थोड़ा समय हंसने-मुस्कुराने के लिए भी जरूर निकालना चाहिए. इससे न सिर्फ शारीरिक बल्कि, मानसिक सेहत को भी लाभ होता है. यदि आपके पास मुस्कुराने की कोई वजह नहीं है तो जोक्स को पढ़ सकते हैं. इसको आप दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं. इसी बात ख्याल रखते हुए हम आपके लिए लेकर आते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सफर-
हंसने पर मजबूर कर देंगे ये वायरल जोक्स
पत्नी ने पति को मैसेज किया: आपको पड़ोसन कैसी लगती है…?
पत्नी को खुश करने के लिए पति- एकदम बंदरिया जैसी…!
पत्नी- ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना, नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!
पत्नी- सुबह-सुबह नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो?
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, फिर वापस सो जाओ और पहन लो.
सोनू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते हैं?
मोनू- नहीं यार तुम ही बता दो.
सोनू- मुझे पता है मैं बताता हूं.
मोनू- हां बताओ भाई
सोनू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दे सकें.
टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और तारीख में वकील के साथ
गोलू- आज के टेस्ट में तुम्हारे कितने नंबर आए?
छोटू- पापा जी, मोटू से 20 नंबर कम आए हैं.
पापा- अच्छा तो मोटू के कितने नंबर आए?
छोटू- 20 नंबर.
चीनू उदास बैठा था…
मीनू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
चीनू- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया…!
पिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
सिंटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है.
पिंटू- ओह! पर ऐसा क्यों?
सिंटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी…
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- ज्यादा कुछ नहीं, बस उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए…!
Leave a Reply