Last Updated:

नई दिल्ली. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2027 में साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने की संभावनाओं पर बात की. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में अभी दो साल से ज्यादा का वक्त है. उम्मीद जताई कि अनुभवी बल्लेबाज टीम के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में मजबूत प्रदर्शन करेंगे.

कोहली और रोहित ने पिछले दो दशक में जैसा खेल दिखाया है उसकी वजह से आज इस फॉर्मेट में भारत के व्हाइट-बॉल क्रिकेट की पहचान बनकर सामने आए हैं. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए फिर से नीले रंग में उतरने वाले हैं. दोनों अलग-अलग तैयारी कर रहे हैं. रोहित मुंबई में सख्त फिटनेस रेजीम का पालन कर रहे हैं. उन्होंने करीब दस किलो वजन कम किया है, जबकि कोहली लंदन में अपनी लय को ठीक कर रहे हैं.
इन दो दिग्गजों ने 2024 विश्व कप में भारत की जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से भी दूर हो गए जिससे वे केवल वनडे के लिए उपलब्ध हैं. उनके भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. जबकि कई लोगों ने उनके 2027 विश्व कप टीम में संभावित भूमिका पर बहस की है. बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने हाल ही में चर्चा में नया मोड़ जोड़ते हुए कहा कि दोनों अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाए हैं और अंतिम फैसला समय आने पर लिया जाएगा.
भारत रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करेगा. दूसरा और तीसरा वनडे एडिलेड (23 अक्टूबर) और सिडनी (25 अक्टूबर) में खेले जाएंगे. सीरीज के बाद पांच टी20 मैच होंगे जो 29 अक्टूबर को कैनबरा में शुरू होंगे.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Leave a Reply