38 साल की उम्र में मां बनीं देवोलीना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में वह अपने पति शाहनवाज शेख और बेटे जॉय के साथ बेहद सजीली और भावुक पल बिता रही हैं. खास बात ये रही कि जहां बेटे को उन्होंने देसी अंदाज़ में तैयार किया, वहीं खुद भी एक सादी लेकिन बेहद खूबसूरत साड़ी में नज़र आईं.
बेटे जॉय की पहली झलक
देवोलीना के बेटे जॉय की पहली झलक देखने को मिली इस खास मौके पर सफेद कुर्ते और सुनहरे फूलों की प्रिंट वाली धोती में जॉय बिल्कुल किसी फिल्मी सीन का हिस्सा लग रहे थे. माथे पर काला टीका, लाल कुमकुम और पारंपरिक बंगाली टोपी ने उनके लुक को पूरा कर दिया छोटे जॉय की मुस्कान और मासूमियत हर किसी का दिल जीत ले गई.
सादगी में है असली खूबसूरती
देवोलीना का यह पारिवारिक अवतार एक बार फिर यह साबित करता है. कि सादगी में ही असली सुंदरता होती है कोई भारी मेकअप या डिजाइनर ड्रेस की ज़रूरत नहीं थी, फिर भी उन्होंने जो छवि पेश की, वह दिल छू लेने वाली थी बेटे के अन्नप्राशन की खुशी और मां के चेहरे की मुस्कान ने तस्वीरों में जान डाल दी.
ब्लाउज ने बढ़ाई सुंदरता
साड़ी के साथ जो ब्लाउज देवोलीना ने पहना, वह भी उनके लुक का अहम हिस्सा रहा गोल गले वाला यह ब्लाउज डोरी वाले डिज़ाइन के साथ आया, जिसमें कोहनी तक की स्लीव्स पर फूलों का हल्का काम था. ये डिज़ाइन एकदम सादा था, लेकिन उसमें जो गरिमा थी, उसने हसीना के लुक को खास बना दिया.
गहनों में भी दिखी सादगी
इस मौके पर देवोलीना ने गहनों के मामले में भी सादगी को ही चुना. उन्होंने हाथों में सोने के कंगन, कानों में छोटे झुमके और गले में चेन के साथ एक छोटा-सा पेंडेंट पहना. इस साधारण लेकिन सुंदर संयोजन ने उनका रूप और भी निखार दिया.
लाल बिंदी ने पूरा किया श्रृंगार
बात अगर श्रृंगार की करें तो देवोलीना ने हल्का मेकअप किया, जिसमें उनकी त्वचा की प्राकृतिक चमक साफ दिखी. बालों को जुड़ा बनाकर उन्होंने पारंपरिक लुक को पूरा किया. और माथे पर लाल बिंदी लगाकर सारी तैयारियों को मुकम्मल कर दिया यह बिंदी उनकी पहचान बन चुकी है, जो हर बार उनके चेहरे पर एक खास चमक ला देती है.
मेहमानों में भी दिखा देसी रंग
देवोलीना के इस पारिवारिक कार्यक्रम में कुछ करीबी दोस्तों ने भी शिरकत की, जिनमें एक्टर विशाल सिंह और एक्ट्रेस भाविनी पुरोहित शामिल रहीं. दोनों ने ही हल्के रंग के पारंपरिक कपड़े पहने, जो माहौल से मेल खाते थे लेकिन सभी की निगाहें बार-बार देवोलीना पर ही टिक गईं.
Leave a Reply