haunted 3d ghosts of the past release date Mahesh bhatt and vikram bhatt film to hit theaters on 26th september 2025

Spread the love


Haunted 3D Release Date: विक्रम भट्ट एक बार फिर पर्दे पर खौफ का साया लेकर आ रहे हैं. हॉरर फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी’ की कामयाबी के 14 साल बाद उन्होंने फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया है. मेकर्स ने फिल्म के टाइटल के साथ-साथ इसकी स्टार कास्ट और रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.

विक्रम भट्ट के डायरेक्शन वाली इस फिल्म का नाम ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ है. मेकर्स ने एक मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. हालांकि अभी स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक सामने नहीं आया है. 



कब रिलीज होगी हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट?
‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ इसी साल 26 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती यानी मिमोह चक्रवर्ती और एक्ट्रेस चेतना पांडे लीड रोल में दिखाई देंगी.

आनंद पंडित के साथ मिलकर फिल्म बना रहे महेश भट्ट
बता दें कि ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ को महेश भट्ट के साथ आनंद पंडित मिलकर बना रहे हैं. आनंद पंडित के अलावा राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

सीक्वल में रिप्लेस हुई पिया बाजपेयी
‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट’ का प्रीक्वल साल 2011 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में भी मिमोह चक्रवर्ती ही लीड रोल अदा करते नजर आए थे. तब उनके साथ एक्ट्रेस पिया बाजपेयी उनके साथ दिखाई दी थीं. हालांकि सीक्वल में पिया को चेतना पांडे ने रिप्लेस कर दिया है.

विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्में
विक्रम भट्ट ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में दी हैं. उन्होंने राज, 1920, शापित, हॉन्टेड-3डी, राज 3डी, राज रीबूट, 1921, घोस्ट और जुदा होके भी जैसी हॉरर फिल्में बनाई हैं. इन सभी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *