दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की देर शाम अचानक मौसम बदला। धूल भरी तेज हवा चलने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। कई जगह ओले गिरे हैं। तेज हवाएं चलने की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। तेज बारिश होने की वजह से जलभराव हुआ और कई जगह पेड़ भी गिर गए, इससे यातायात की स्थिति भी बिगड़ गई। अचानक बारिश और ओले गिरने से लोग जहां-तहां सिर छिपाते हुए नजर आए।
Trending Videos
मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 19 से 24 मई तक बारिश होगी, जोकि आज सच साबित हुई। बुधवार यानी आज हुई बारिश की वजह से मई में पड़ने वाली प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभान ने साथ ही यह भी बताया था कि इस अवधि के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से बहुत हल्की बारिश से साथ और तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है, जो गरज के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।
#WATCH | Gusty winds and heavy rainfall hit Delhi, as it experiences a change in weather.
Leave a Reply