home remedies to remove dog odor tips to get rid of it। डॉग को नहलाकर भी बदबू नहीं जाती? अपनाएं ये 5 आसान घरेलू टिप्स और पाएं राहत, देसी उपाय देंगे चौंकाने वाला रिजल्ट

Spread the love


Last Updated:

Tips For Pet Care : अगर आप नीचे दिए गए उपाय अपनाते हैं तो आपके पालतू कुत्ते से आने वाली बदबू धीरे-धीरे कम हो जाएगी. ज़रूरी है कि आप उसकी रोज़ की सफाई, सही खाना और आसपास की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें.

डॉग को नहलाकर भी बदबू नहीं जाती? अपनाएं ये 5 आसान घरेलू टिप्स और पाएं राहत

डॉग केयर टिप्स

हाइलाइट्स

  • कुत्ते को रोज़ाना गुनगुने पानी से नहलाएं.
  • एप्पल साइडर विनेगर से स्प्रे करें.
  • कुत्ते का बिस्तर साफ़ रखें और धूप में सुखाएं.

Tips For Pet Care : आजकल बहुत से लोग अपने घर में कुत्ता पालते हैं. ये हमारे घर का हिस्सा बन जाते हैं और हमें उनसे भावनात्मक लगाव हो जाता है. लेकिन जब उन्हीं पालतू जानवरों से अजीब और तेज गंध आने लगे, तो परेशानी शुरू हो जाती है. कई बार नहलाने और साफ़ रखने के बाद भी उनके शरीर से दुर्गंध आने लगती है, जो घर के माहौल को भी प्रभावित कर सकती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि नहलाने के बाद भी अगर आपके कुत्ते से बदबू आ रही है, तो क्या घरेलू तरीके अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

1. रोज़ाना नहलाएं, लेकिन सही तरीके से
अगर आपके डॉग से बार-बार गंध आती है, तो ज़रूरी है कि आप उन्हें हर दिन नहलाएं. ध्यान रहे कि पानी हल्का गुनगुना हो. ठंडा पानी उनके लिए नुकसानदेह हो सकता है. नहाने के बाद उन्हें सूखे तौलिए से अच्छी तरह पोंछें और अगर हो सके तो थोड़ी देर धूप में भी बैठाएं. यह नमी को पूरी तरह खत्म करने में मदद करेगा, जो गंध की एक बड़ी वजह होती है.

2. एप्पल साइडर विनेगर से करें स्प्रे
विनेगर एक ऐसा घरेलू उपाय है जो गंध को जल्दी हटाता है. एक कटोरी पानी में थोड़ा एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. इसे स्प्रे बोतल में डालकर डॉग के बालों पर हल्का स्प्रे करें. फिर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और बाद में तौलिए से पोंछ दें. यह बैक्टीरिया और बदबू दोनों को खत्म करता है.

3. डॉग का बिस्तर भी हो साफ़-सुथरा
कई बार कुत्ते के शरीर से गंध नहीं आती, बल्कि उसके बिस्तर में मौजूद नमी या गंदगी इसका कारण होती है. इसलिए ज़रूरी है कि आप उसका बिस्तर हफ्ते में कम से कम दो बार ज़रूर धोएं और धूप में सुखाएं. रोज़ाना 10-15 मिनट के लिए धूप दिखाने से भी उसमें बैक्टीरिया नहीं पनपते.

4. नीम और एलोवेरा का इस्तेमाल
नीम का तेल और एलोवेरा जेल मिलाकर एक नेचुरल स्प्रे तैयार करें. चाहें तो इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदें भी मिला सकती हैं. इस मिश्रण को कुत्ते के बालों और नाखूनों के पास हल्का-हल्का स्प्रे करें. इससे ना सिर्फ़ गंध कम होगी, बल्कि मच्छर और कीड़े भी दूर रहेंगे.

5. खानपान पर भी ध्यान दें
कई बार डॉग के शरीर की गंध उसके खाने से जुड़ी होती है. अगर वह ठीक से पचा नहीं पा रहा है या शरीर में संक्रमण है, तो यह भी बदबू की वजह बन सकता है. ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें और उसका डाइट चार्ट चेक करवाएं.

homelifestyle

डॉग को नहलाकर भी बदबू नहीं जाती? अपनाएं ये 5 आसान घरेलू टिप्स और पाएं राहत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *