Home Styling Tips curtain color trends cushion cover । मॉडर्न लुक के लिए चुनें सही पर्दे और कुशन कवर

Spread the love


Last Updated:

Home styling ideas: कुशन कवर और पर्दों का सही कलर चुनकर घर को तुरंत स्टाइलिश बनाएं. पेस्टल और न्यूट्रल कलर्स देंगे सॉफ्ट और क्लासी लुक. सीजन के हिसाब से कलर बदलने से घर में ताजगी बनी रहती है. थोड़ा गोल्डन या ब्राइट टच हर रूम को दे सकता है नया ग्लो.

a

Home styling ideas: घर को खूबसूरत बनाना किसी आर्ट से कम नहीं होता. हर किसी का सपना होता है कि उसका घर देखने में मॉडर्न, सुकूनभरा और ट्रेंडी लगे. लेकिन कई बार हम सोचते हैं कि इसके लिए बहुत बड़ा मेकओवर या खर्चा करना पड़ेगा, जबकि ऐसा नहीं है. सिर्फ पर्दों और कुशन कवर का सही चुनाव करके भी आप अपने घर की वाइब पूरी तरह बदल सकते हैं. ये छोटे-छोटे बदलाव आपके कमरे को नया लुक देने के साथ-साथ उसमें फ्रेशनेस, पॉजिटिव एनर्जी और लग्जरी टच भी ले आते हैं.

a

अगर आप चाहते हैं कि आपका घर हमेशा फ्रेश और स्टाइलिश लगे, तो बस थोड़ी समझदारी से रंगों और डिजाइन का चुनाव करें. जानिए कैसे चुनें सही कुशन कवर और पर्दों के कलर ताकि आपका घर हर मौसम में चमकता रहे और मेहमान भी वाह-वाह कर उठें.

a

न्यूट्रल कलर्स से पाएं एलीगेंट और क्लासी लुक: न्यूट्रल कलर्स जैसे बेज, व्हाइट, ग्रे और क्रीम कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते. ये घर को हमेशा सॉफ्ट और क्लासी फील देते हैं. अगर आपके घर में लाइट फर्नीचर है तो इन कलर्स के पर्दे और कुशन कवर एकदम परफेक्ट लगेंगे. न्यूट्रल शेड्स कमरे में बैलेंस लाते हैं और ज्यादा नैचुरल लाइट को रिफ्लेक्ट करते हैं जिससे स्पेस बड़ा और साफ दिखता है.

a

ब्राइट कलर्स से लाएं पॉजिटिव एनर्जी: अगर आप चाहते हैं कि घर में एनर्जी और जोश बना रहे तो ब्राइट कलर्स चुनना सही रहेगा. येलो, ऑरेंज, टर्क्वॉइज ब्लू या कोरल पिंक जैसे कलर्स कमरे में तुरंत जोश और ताजगी लाते हैं. आप इन कलर्स के कुशन कवर या पर्दे लगाकर लिविंग रूम को मॉडर्न टच दे सकते हैं. ध्यान रखें कि ब्राइट कलर्स को हमेशा न्यूट्रल बैकग्राउंड के साथ कॉम्बिनेशन में रखें ताकि ओवर कलरिंग न लगे.

a

पेस्टल शेड्स से बनाएं सॉफ्ट और मॉडर्न लुक: आजकल पेस्टल कलर्स सबसे बड़ा होम डेकोर ट्रेंड बने हुए हैं. पीच, स्काई ब्लू, लैवेंडर या मिंट ग्रीन जैसे कलर्स घर को फ्रेश और मॉडर्न लुक देते हैं. अगर आपका घर छोटा है या ज्यादा रोशनी नहीं आती तो ये कलर्स उसे खुला और एयर फ्रेश महसूस कराते हैं. पेस्टल कलर के पर्दे और फ्लोरल कुशन कवर साथ में बेहद प्यारा कॉम्बिनेशन बनाते हैं.

a

सीजन के हिसाब से करें कलर चेंज: घर की सजावट को फ्रेश रखने का सबसे आसान तरीका है सीजन के हिसाब से कलर बदलना. गर्मियों में हल्के और ठंडे कलर्स जैसे स्काई ब्लू, ऑफ व्हाइट और सी ग्रीन यूज करें. वहीं सर्दियों में वार्म शेड्स जैसे बर्गंडी, नेवी ब्लू या गोल्ड टोन बेहतर रहते हैं. ऐसा करने से घर हर मौसम में फ्रेश और एनर्जेटिक लगेगा.

a

कुशन कवर में करें पैटर्न और टेक्सचर का मिक्स: अगर आप सादे पर्दे लगा रहे हैं तो कुशन कवर में थोड़े पैटर्न या टेक्सचर ऐड करें. जियोमेट्रिक प्रिंट, फ्लोरल डिजाइन या एथनिक टच वाले कुशन कवर कमरे को पर्सनैलिटी देते हैं. ध्यान रखें कि सारे कुशन एक ही डिजाइन के न हों बल्कि कॉम्बिनेशन में हों. इससे कमरा ज्यादा ट्रेंडी और डायनमिक लगेगा.

a

पर्दों की लेंथ और फैब्रिक पर भी दें ध्यान: पर्दों का कलर जितना जरूरी है, उनका फैब्रिक और लेंथ भी उतना ही मायने रखता है. सिल्क और लिनन पर्दे घर को लग्जरी टच देते हैं जबकि कॉटन पर्दे रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेस्ट रहते हैं. अगर आप चाहते हैं कि घर बड़ा और रिच लगे तो फुल लेंथ पर्दे लगाएं जो फ्लोर को हल्का टच करें.

a

कुशन और पर्दों के कलर को मैच करें वॉल्स से: कमरे की दीवारों के कलर को ध्यान में रखकर ही कुशन कवर और पर्दे चुनें. अगर दीवारें लाइट कलर की हैं तो ब्राइट कुशन और पर्दे लगाएं. वहीं अगर दीवारों पर पहले से डार्क कलर है तो सॉफ्ट शेड्स वाले पर्दे घर को बैलेंस करेंगे. वॉल, फर्नीचर और फैब्रिक का कलर ट्यूनिंग पूरे घर का मूड सेट करता है.

a

गोल्डन और मेटालिक टच से बढ़ाएं रॉयल फील: अगर आप अपने घर को थोड़ा रॉयल और फेस्टिव लुक देना चाहते हैं तो गोल्ड, ब्रॉन्ज या कॉपर टच वाले कुशन कवर और पर्दे बेहतरीन रहेंगे. ये शेड्स न सिर्फ स्पेशल ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं बल्कि किसी भी सिंपल रूम को लक्जरी बना देते हैं.

a

घर को स्टाइलिश बनाना मुश्किल नहीं है. बस सही कलर कॉम्बिनेशन और फैब्रिक की समझ जरूरी है. पर्दे और कुशन सिर्फ सजावट की चीज नहीं, बल्कि ये आपके घर की कहानी कहते हैं. सही कलर्स और डिजाइन से आप अपने लिविंग स्पेस को ऐसा बदल सकते हैं कि लोग बार-बार पूछें- “डेकोरेटर किसने किया?” और आप मुस्कराकर कहें- “बस थोड़ा कलर मैच किया था!”

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे चुनें कुशन कवर और पर्दों के कलर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *