Last Updated:
Ways To Get Rid of Dogs Chase: अगर बाइक चलाते समय कुत्ता पीछे दौड़ने लगे तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान और समझदारी से भरे उपाय अपनाकर आप न सिर्फ खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि डॉग बाइट से भी बच सकते ह…और पढ़ें

कुत्ता बाइक के पीछे दौड़े तो हॉर्न बजाना शुरू कर दें. (Image- Meta AI)
हाइलाइट्स
- कुत्ते पीछा करें तो स्पीड अचानक न बढ़ाएं.
- बाइक का हॉर्न बजाएं, तो कुत्ते डर जाएंगे.
- दिशा बदलने से भी कुत्ते भ्रमित हो जाएंगे.
Tips To Get Rid of Dog Chase: अक्सर आपने देखा होगा कि कुत्ते बाइक और कार के पीछे दौड़ने लगते हैं. रात के वक्त अगर कुत्ते बाइक के पीछे दौड़ने लगें, तो लोग घबरा जाते हैं. कई बार इसके चक्कर में बाइक गिर जाती है और कुत्ता काट लेता है. दुपहिया वाहन चालकों को आमतौर पर इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आपके साथ ऐसा हो, तो घबराने के बजाय कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं, जिससे कुत्ते से पीछा भी छूट जाएगा और बाइक गिरने का डर भी नहीं रहेगा.
अगर आपकी बाइक के पीछे कुत्ते दौड़ने लगें, तो आप बाइक की स्पीड अचानक न बढ़ाएं. कई लोग डरकर अचानक बाइक की स्पीड बहुत बढ़ा देते हैं, जिससे बाइक गिरने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सही तरीका यह है कि बाइक को अपनी रफ्तार से लगातार चलाते रहें और कुत्ते 100-200 मीटर के बाद पीछा करना छोड़ देते हैं.
अगर सड़क खाली है और पीछे कोई वाहन नहीं है, तो आप कुत्तों से छुटकारा पाने के लिए अपनी दिशा बदल सकते हैं और रोड पर लेफ्ट या राइट टर्न ले सकते हैं. कुत्ते आम तौर पर सीधी दिशा में ही दौड़ते हैं. दिशा बदलने से वे भ्रमित हो जाते हैं और पीछा करना छोड़ देते हैं. यह तरीका भी बेहद कारगर साबित हो सकता है.
अगर आप बहुत धीमी गति से जा रहे हैं या किसी गली में फंसे हैं, तो झुककर पत्थर उठाने जैसा इशारा करें. अधिकतर कुत्ते इस इशारे से डरते हैं और पीछे हट जाते हैं, भले ही आपके पास पत्थर न हो. यह उपाय सिर्फ तभी करें जब बहुत ज़रूरी हो. आप चाहें तो बाइक की तरफ पैर घुमाकर भी कुत्ते को डरा सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
Leave a Reply