IMDb रेटिंग 7.1 और गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज नाम: इस फिल्म में बेटे ने निभाया बाप का किरदार और रच दिया इतिहास!

Spread the love


मुंबई : हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में बाप-बेटे की जोड़ियों को लोगों ने खूब पसंद किया है. लेकिन साल 2009 में आई फिल्म ‘पा’ ने इस रिश्ते को पर्दे पर एक अलग ही अंदाज में पेश किया. इस फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने साथ में काम किया, लेकिन भूमिकाएं बिल्कुल उलटी थीं.

अमिताभ बच्चन जहां बेटे का किरदार निभा रहे थे, वहीं अभिषेक बच्चन उनके पिता की भूमिका में थे. यही अनोखी बात फिल्म को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दिलाने की वजह बनी. ये पहली बार था जब असल जिंदगी में पिता-बेटे ने ऐसी भूमिकाएं निभाईं और उसे एक इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता मिली.

अमिताभ बच्चन बने ‘ऑरो’

फिल्म की कहानी एक बच्चे ऑरो के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे प्रोजेरिया नामक एक गंभीर बीमारी होती है. ये बीमारी बच्चे को समय से पहले बूढ़ा बना देती है.इस जटिल किरदार को अमिताभ बच्चन ने इतनी गहराई से निभाया कि लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो गए.

ऑरो के किरदार को निभाने के लिए उन्हें घंटों मेकअप करना पड़ता था. लेकिन उनका प्रदर्शन इतना प्रभावशाली था कि ये रोल उनके करियर के सबसे यादगार किरदारों में शामिल हो गया.

अभिषेक बच्चन ने निभाया पिता का किरदार

फिल्म में अभिषेक बच्चन एक युवा राजनेता और डॉक्टर अमोल अर्ते का किरदार निभाते हैं, जो ऑरो के पिता हैं. ये रोल उनके लिए चैलेंजिग था क्योंकि असल जिंदगी में वे अमिताभ के बेटे हैं और फिल्म में उन्हें पिता की भूमिका में ढलना था.

उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और एक जिम्मेदार पिता का किरदार पर्दे पर प्रस्तुत किया.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो बार नाम दर्ज

फिल्म ‘पा’ के जरिए अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने एक नया इतिहास रचा. दोनों के नाम इस फिल्म के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ क्योंकि ये पहली बार था जब असल जिंदगी में पिता-बेटे ने पर्दे पर उलटी भूमिकाएं निभाई थीं.

इसके अलावा, अभिषेक बच्चन के नाम एक और रिकॉर्ड है – उन्होंने सिर्फ 12 घंटे में सबसे ज्यादा पब्लिक अपीयरेंस (184 बार) कर एक और गिनीज रिकॉर्ड बनाया.

फिल्म की कमाई और बजट

‘पा’ फिल्म को करीब ₹18 करोड़ के बजट में बनाया गया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने भारत में ₹30.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन ₹46.91 करोड़ रहा.

कम बजट में बनी इस फिल्म ने दो गुना से ज्यादा की कमाई कर सुपरहिट का दर्जा हासिल किया.

निर्देशन, कलाकार और रेटिंग

इस फिल्म का निर्देशन आर. बाल्की ने किया था. फिल्म में अमिताभ और अभिषेक के अलावा एक्ट्रेस विद्या बालन भी मेन रोल में थीं, जिन्होंने ऑरो की मां का किरदार निभाया.

फिल्म को IMDB पर 7.1 की रेटिंग मिली है. इसे आलोचकों और लोगों दोनों से खूब सराहना मिली. फिल्म का निर्माण खुद अभिषेक बच्चन ने किया था.
.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *