IND vs SA Test Series Schedule: भारत की अगली टेस्ट सीरीज कब? सफेद कपड़ों में किससे होगी टक्कर? जानें पूरा शेड्यूल

Spread the love


Last Updated:

IND vs SA Test Schedule: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी. घरेलू मैदान पर ये श्रृंखला खेली जानी है.

भारत की अगली टेस्ट सीरीज कब? रेड बॉल में किससे होगी टक्कर? जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: भारत ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर दो मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया. भारत ने 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन एक विकेट पर 63 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. उसे जीत के लिए केवल 58 रन की जरूरत थी. भारत ने आखिर में तीन विकेट पर 124 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

अगली टेस्ट सीरीज कब है?
एक-दो दिन के भीतर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी. 19 अक्टूबर से वहां वनडे सीरीज और फिर पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके ठीक बाद भारत टेस्ट मैच खेलता नजर आएगा. 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है. प्रोटियाज टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता में तो दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में होगा.

India vs South Africa Test Series
14-18 नवंबर, पहला टेस्ट (कोलकाता)
22-26 नवंबर, दूसरा टेस्ट (गुवाहाटी)

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत कहां?
सात टेस्ट में चौथी जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे पर श्रीलंका है. इंग्लैंड चौथे, पांचवें पर बांग्लादेश और छठे नंबर पर वेस्टइंडीज मौजूद है.

दो बार फाइनल में पहुंच चुका है भारत
ओपनिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2019-21) में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था. साउथैम्पटन के रोज बाउल मैदान पर भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2021-23) में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती थी. लंदन के ओवल में हुए इस फाइनल में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था. पिछले वर्ल्ड टेस्ट साइकिल में (2023-25) में भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था. यानी डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका है, जिससे भारत की अगली टेस्ट टक्कर होनी है.

authorimg

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

भारत की अगली टेस्ट सीरीज कब? रेड बॉल में किससे होगी टक्कर? जानें पूरा शेड्यूल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *