Ind W Vs Aus W Live: Odi World Cup 2025 India W Vs Australia W Scorecard Aca Vdca Stadium – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


09:05 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: एलिसा हीली ने जड़ा छठा शतक

एलिसा हीली ने अपने करियर का छठा शतक 84 गेंदों में पूरा कर लिया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।

08:50 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: श्री चरणी ने झटका सदरलैंड का विकेट

श्री चरणी ने एनाबेल सदरलैंड का विकेट झटक लिया। एलिसा हीली शतक के करीब हैं और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 170 के पार पहुंच गया है।

07:55 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: एलिसा हीली का पचासा

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने 35 गेंदों में अपना 19वां अर्धशतक पूरा कर लिया। इस टूर्नामेंट की यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाई गई सबसे तेज फिफ्टी है। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 97/1 है।

07:50 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: 85 पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 85 के स्कोर पर लगा। श्री चरणी ने फीबी लिचफील्ड को अपना शिकार बनाया। वह 40 रन बनाकर आउट हुईं। अब एलिसा हीली का साथ देने एलिस पेरी आई हैं।

07:05 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी जारी

ऑस्ट्रेलिया की पारी जारी है। एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा है।

06:27 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 331 का लक्ष्य

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा है। एलिसा हीली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। प्रतिका रावल (75) और स्मृति मंधाना (80) ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई। दोनों की इस पार्टनरशिप के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48.5 ओवर में 10 विकेट पर 330 रन बनाए हैं। मेहमानों के लिए एनाबेल सदरलैंड ने पांच जबकि सोफी मोलिनेक्स ने तीन विकेट लिए। वहीं, मेगन स्कट और एश्ले गार्डनर को एक-एक सफलता मिली।

05:34 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: हरमनप्रीत के बाद हरलीन भी आउट

भारत को तीसरा और चौथा झटका क्रमश: हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल के रूप में लगा। कप्तान ने 17 गेंदों में 22 और हरलीन ने 42 गेंदों में 38 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष मौजूद हैं। 

05:05 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: प्रतिका रावल 75 रन बनाकर आउट

भारत को दूसरा झटका एनाबेल सदरलैंड ने दिया। उन्होंने प्रतिका रावल को अपना शिकार बनाया। वह 75 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। अब हरलीन देओल का साथ देने कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं।

04:41 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: भारत को पहला झटका

भारत को पहला झटका सोफी मोलिनेक्स ने दिया। उन्होंने स्मृति मंधाना को फीबी लिचफील्ड के हाथों 155 के स्कोर पर कैच आउट कराया। वह 66 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुईं। अब प्रतिका रावल का साथ देने हरलीन देओल आई हैं।

04:19 PM, 12-Oct-2025

IND W vs AUS W Live Score: मंधाना के बाद प्रतिका का भी पचासा

स्मृति मंधाना के बाद प्रतिका रावल ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अपने वनडे करियर का सातवां अर्धशतक 69 गेंदों में पूरा किया। मंधाना और प्रतिका के बीच 110 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *